VIDEO: T20 सीरीज हारने के बाद बौखलाई श्रीलंका, विराट कोहली को सरेआम कहा CHOKLI, तो किंग ने दिया मुंहतोड़ जवाब

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: T20 सीरीज हारने के बाद बौखलाई श्रीलंका, Virat Kohli को सरेआम कहा CHOKLI, तो किंग ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Virat Kohli: भारतीय टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़  टी20 सीरीज़ में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज जीतने के लिए तैयार है.  टी-20 विश्व कप के बाद आराम पर चल रहे प्रमुख खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं और उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. लेकिन, ऐसा लगता है कि  टी-20 सीरीज में हार का असर श्रीलंकाई प्रशंसकों पर पड़ा है और विराट कोहली का अपमान करने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अभ्यास के दौरान Virat Kohli का हुआ अपमान

  • वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल, विराट कोहली (Virat Kohli )और हर्षित राणा श्रीलंका पहुंच चुके हैं.
  • सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी और दूसरा और तीसरा मैच 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा.
  • रोहित, विराट इस सीरीज के लिए नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
  • टी-20 विश्व कप जीत के बाद यह उनकी पहली श्रृंखला है.  अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम है.
  • कोहली सोमवार सुबह श्रीलंका पहुंचे. सोमवार को उनका पहला अभ्यास सत्र कोलंबो में बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
  • उन्होंने मंगलवार को अपना पहला नेट सत्र पूरा किया, इस दौरान एक प्रशंसक द्वारा विराट को 'चोकली' कहे जाने का वीडियो वायरल हो गया है.

यहा देखने वीडियो 

 गुस्से में विराट ने दिया जवाब

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि  विराट  कोहली (Virat Kohli ) प्रैक्टिस कर रहे थे तो एक फैन उनके सामने ही 'चोकली-चोकाली' चिल्लाने लगा.
  • कोहली ने तुरंत उस देखा और कहा - यहा पर नहीं . इसके बाद फैन शांत हुए.
  • लेकिन इस बार कोहली काफी गुस्से में थे और ये उनके चेहरे से साफ झलक रहा था.
  • सोशल मीडिया पर कोहली को ट्रोल करने वाले लोग 'चोकली' शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
  • यह शब्द 'कोहली' और 'चोक' से मिलकर बना है.  इन ट्रोलर्स का मानना ​​है कि कोहली बड़े मैचों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते, इसलिए उनको ट्रोलर्स चोकली कहते है.

कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुटे

  • गोरतलब हो कि  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब बहुत कम समय बचा है.
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli )टीम इंडिया के अहम सदस्य होंगे.
  • ऐसे में उनकी कोशिश श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करने की होगी.
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कोहली का रिकॉर्ड भी दमदार रहा है.
  •  कोहली ने 2008 में इसी टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें : मिचेल स्टार्क समेत गौतम गंभीर के इन 3 लाडलों को रिलीज कर देगी KKR, चैंपियन बनाने में नहीं आए कभी काम

Virat Kohli IND vs SL Sri Lanka Cricket