VIDEO: वसीम अकरम ने की अंपायर के सिर पर गेंद मारने वाले पाक खिलाड़ी की तारीफ, तो यूजर्स का ऊबला खून, बोले- ये घिनौना है..
Published - 18 Sep 2025, 11:04 AM | Updated - 18 Sep 2025, 11:35 AM

Table of Contents
Wasim Akram: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में जैसे-तैसे पाकिस्तान ने यूएई की टीम को हराते हुए सुपर- 4 स्टेज में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान इस मुकाबले में बुरी तरह से फंस चुकी थी लेकिन अंत में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम ने जीत हासिल की।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने अंपायर के सिर पर गेंद मारी और उसके बाद सोशल मीडिया में वसीम अकरम (Wasim Akram) की जमकर आलोचना हो रही है। आखिर वसीम अकरम (Wasim Akram) को क्यों ट्रोल किया जा रहा है चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
मैच शुरू होने से पहले हुआ बड़ा ड्रामा
पाकिस्तान और यूएई की टीम के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में बड़ा ड्रामा देखने मिला। यह मुकाबला 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। और इसकी वजह यह थी कि पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से वह माफी मंगवाना चाहते थे। अंत में एंडी पाईक्राफ्ट भी सामने आए और जो भी निष्कर्ष निकला उसके बाद 1 घंटे देरी से मैच शुरू हुआ।
मोहम्मद हारिस ने मारी अंपायर के सिर पर गेंद
यूएई बनाम पाकिस्तान के टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत दर्ज की। दूसरी पारी में जब पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी कर रही थी और अयूब गेंद कर रहे थे तब यूएई के बल्लेबाज ध्रुव पाराशर ने एक सिंगल लेने का प्रयास किया लेकिन तभी नॉन स्ट्राइक कर और पर मोहम्मद हरीश ने बॉल फेंकी और वह गेंद सीधा जाकर अंपायर के सिर पर लगी। उस वक्त अंपायरिंग रुचिरा पल्लियागुरुगे कर रहे थे।
अंपायर के सिर पर गेंद काफी तेजी से लगी, और उसके बाद अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। उसके बाद वसीम अकरम ने जो कहा सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
कॉमेंट्री में यह क्या बोल गए Wasim Akram?
दरअसल, पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही थी. सैम अयूब गेंदबाजी पर थे और यूएई के बल्लेबाज ध्रुव पराशर क्रीज पर थे. इस ओवर के दौरान पराशर ने गेंद को खेला और सिंगल लेने का प्रयास किया, हालांकि वह रन नहीं चुरा सके.
तभी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो करने की जल्दबाजी में विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने गेंद सीधा अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर मार दी. इस घटना के बाद अंपायर पल्लियागुरुगे को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल ने उनकी जगह ले ली.
इस मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी उन्होंने अफसोस जताने के बजाय विवादास्पद कमेंट कर दिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
A Pakistani fielder hit the umpire on the head with the ball and Wasim Akram said “What a throw bull’s eye.”
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) September 17, 2025
This is the mentality of every Pakistani. Disgusting.https://t.co/Ud3Knt4oii
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा, ‘सीधे अंपायर के सिर पर, वाह क्या थ्रो है! बुल्सआई. फील्डर का काम अंपायर को गेंद न मारना होता है…’ बता दें, ‘बुल्सआई’ शब्द का इस्तेमाल सटीक निशाने के लिए किया जाता है. ऐसे में वसीम अकरम का ये कमेंट फैंस को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी.
कुछ यूजर्स ने तो उनके इस कमेंट को घिनौनी सोच तक बता दिया. सोशल मीडिया में उनकी आलोचना हो रही है। वसीम अकरम (Wasim Akram) को काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
A throw by the fielder accidentally hits the umpire.
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) September 18, 2025
Wasim Akram said "What a throw" 😭#AsiaCup2025 #PakistanCricket #PAKvUAE #Pakistan pic.twitter.com/7GgLMRGe7W
Pakistani fielder hit the umpire on the head with the ball and Wasim Akram said “What a throw bull’s eye.”
— Avneesh Mishra (@RajaMishra007) September 18, 2025
This is the mentality of every Pakistani Cricketers.#PAKvsUAE #PakistanCricket pic.twitter.com/V0g6RFV72k
A Pakistani fielder hit the umpire on the head with the ball and Wasim Akram said “What a throw bull’s eye.”
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) September 17, 2025
This is the mentality of every Pakistani. Disgusting.https://t.co/Ud3Knt4oii
सुपर-4 मे हुई पाकिस्तान की एंट्री
यूएई बनाम पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा था. इस मुकाबले में अगर पाकिस्तान से चूक होती और किसी भी तरह हाथ से मैच फिसलता तो जाहिर है कि उसे इस टूर्नामेंट से बाहर होने से कोई नहीं बचा सकता था. हालांकि पाक टीम अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही और बड़ी मशक्कत के बाद यूएई को हराकर सुपर-4 में एंट्री कर चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पाकिस्तानी टीम ने 146 रन बनाए थे.
लेकिन इसके जवाब में यूएई ने शुरूआत अच्छी की लेकिन शराफू का विकेट गिरने के बाद यूएई टीम खुद को संभाल नहीं सकी और मात्र 17.4 ओवर में ही 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं विरोधी टीम की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने गेंद और बल्ले से दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली और फिर 2 विकेट भी हासिल किए।
यह भी पढ़ें : SL vs AFG 11th Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी