Wasim Akram: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम करते हुआ बड़ी उपलब्धि दर्ज की. हालांकि इस सीरीज़ में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियें का जमकर मजाक उड़ा दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वसीम ने लाइव टीवी के दौरान इस हरकत को अंजाम दिया है.क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं इस लेख में...
Wasim Akram ने उड़ाया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों का मजाक
सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि पूर्व पाकिस्तान तेज़ गेंदबाद़ वसीम अकरम कॉमेंट्री बॉक्स में कॉमेंट्री करते हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर से कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी 'K' शब्द का उच्चारण सही ढंग से नहीं करत पाते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी बीवी का किस्सा भी साझा करते हुए कहा कि "मेरे बेटे के दोस्त का नाम फखर है, लेकिन मेरी पत्नी को उसका नाम बोलने के लिए दो साल लग गए". इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियई खिलाड़ियों को मज़ाक उड़ा दिया. हालांकि अकरम ने इस दौरान मार्क वॉग की एक वीडियो का ज़िक्र किया, जिसमें वे फखर ज़मान को फखर ज़ज़ाम कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Wasim Akram on Australian pronouncing the 'Fakhar' name. pic.twitter.com/OqtjHVKUVa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी लगाते हैं लताड़
बताते चलें की वसीम अकरम पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी सख्ती के साथ हिदायत देते हुए नज़र आते हैं. विश्व कप 2023 को दौरान वे पाकिस्तानी टेलिविज़न चैनल A टीवी का हिस्सा रहे थे, जिसमें वे पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाखुश दिख रहे थे. वे पूर्व कप्तान बबार आज़म के अलावा पूरी टीम को सरेआम खरी खोटी सुना रहे थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया में मिली 3-0 की हार के बाद भी उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया था.
शानदार करियर के मालिक
अपने ज़माने में स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 414 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 356 वनडे मैच में अकरम ने कुल 502 विकेट अपने नाम किया है. पाक के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2003 में खेला था.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बने कप्तान, तो विराट समेत ये दिग्गज हुए टी20 टीम से बाहर
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… 47 चौके 4 छक्के, केएल राहुल ने रणजी में मचाया कोहराम, खेल डाली 337 रन की ऐतिहासिक पारी