आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भाग ले रहे है वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बीच सीज़न में ही फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ना पड़ा था. लेकिन अब वाशिंगटन सुंदर मैदान पर लौट चुके हैं और उन्होंने वापसी करते ही अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. 26 जून को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सीकैम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें सीकैम मदुरै पैंथर्स की ओर से खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने बल्ले से भौकाल काट दिया.
चोट के बाद Washington Sundar की बेहतरीन वापसी
तीन महीने बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)ने मैदान पर वापसी करते ही अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनका बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला. वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का जौहर दिखाते हुए किफायती गेंदबाज़ी का भी मुज़ायरा पेश किया.उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत सीकैम मदुरै पैंथर्स ने मुकाबला भी अपने नाम किया. उन्होंने इस मैच में गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया.
56 रनों की खेली नाबाद पारी
इस मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. उनकी पारी ऐसे समय पर आई, जब सीकैम मदुरै पैंथर्स की टीम बल्लेबाज़ी में संघर्ष कर रही है. उन्होंने 30 गेंद में 56 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 186.66 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. वाशिंगटन सुंदर ने 3 महीने बाद शानदार वापसी कर अपने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है. वहीं उन्होंने 2 ओवर गेंदबाज़ी कर कुल 17 रन दिए.
Full on the boots !
You can't bowl there to Washington Sundar, he'll hit you out of the ground every day of the week...pic.twitter.com/S0MI3Y0g3y— Nithin Kumar (@nithinkumar_18) June 27, 2023
सीकेम मदुरै पैंथर्स ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम ने 20 ओवर में 141 रनों का स्कोर खड़ा किया. सीकेम मदुरै पैंथर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए थे. 142 रनो का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की टीम 129 रन पर ही सिमट गई. चेपॉक सुपर गिल्लीज़ की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान एन जगदीशन ने बनाए हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स