'टुक-टुक करते हैं बस...', विराट कोहली और पुजारा पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने उगला जहर, बयान सुन खौल उठेगा खून
Published - 08 Mar 2024, 07:46 AM

Table of Contents
Cheteshwar Pujara-Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम पर हैं. दूसरी बार पिता बनने के कारण वह टीम इंडिया से आराम पर हैं. यही वजह है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. वही अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारत के लिए मैच खेल रहे हैं. इस बीच एक पूर्व खिलाड़ी ने विराट और पुजारा के खेलने के तरीके को लेकर बेहद बेतुका बयान दिया है. आइए आपको बताए कि उन्होंने क्या कहा...
Cheteshwar Pujara-Virat Kohli के खेलने के तरीके पर दिग्गज का बयान
मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं. उनकी बल्लेबाजी मौजूदा आधुनिक क्रिकेट से बिल्कुल अलग है. मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में भी हर बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक खेलता है. लेकिन पुजारा की बल्लेबाज़ी धीमी रहती है और विकेट बचाकर खेलते हैं. यह उनकों टेस्ट फॉर्मेट काम भी आता है. सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी भी कुछ ऐसे ही है. इस पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की आलोचना की है.
टुक टुक बल्लेबाज़ी करते हैं- वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या अब आप टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट मैच देखते हैं. क्योंकि मौजूदा समय में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला जा रहा है. तो उन्होंने इस पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा- 'हाँ मैं देखता हूँ मैंने बीच में ही देखना बंद कर दिया था. क्योंकि बल्लेबाज टूक टूक बल्लेबाजी करते थे. इसलिए मुझे कोई मनोरंजन नहीं मिलता था' लेकिन अब ये काफी सही हो गया है.'
यहां सहवाग ने किसी भी बल्लेबाज का नाम नहीं लिया कि वो सीधे तौर पर किस बल्लेबाज के खेलने के अंदाज को बता रहे हैं. लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि यहां विराट कोहली (Virat Kohli ) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बात कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह जिस क्रिकेट युग की बात करते हैं वह विराट कोहली की कप्तानी का समय है.
हालाँकि, अगर सहवाग के बयान समझे तो ये पूरी तरह से गलत है. क्योंकि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा खतरनाक थी. इसकी बदौलत ही भारत पहली और दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने में सफल रही. विदेशी धरती पर भी भारत का जीत का रिकॉर्ड शानदार है. हालांकि उन्होंने अपने बयान में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ समय को तवज्जो देते हुए बात कही, फैंस उसी से इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं.
View this post on Instagram
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों का तूफानी प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल समेत अन्य खिलाड़ियों का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला है. फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. वहीं इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मौका नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को OUT कर शोएब बशीर ने खोया आपा, LIVE मैच में दिखाई दादागिरी, VIDEO वायरल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर