हार्दिक पांड्या के साथ लाइव मैच में फैंस ने की बदतमीजी, तो भड़के वीरेंद्र सहवाग ने लगा डाली क्लास, VIDEO वायरल
Published - 26 Mar 2024, 09:48 AM

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को गुजरात से ट्रेड कर टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस मुंबई के इस फैसले से नाराज़ दिखे थे. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था.
इस मैच में हार्दिक के खिलाफ फैंस का गुस्सा फूटा था. उनके खिलाफ नारेबाज़ी भी देखी गई थी. हालांकि अब फैंस की इस हरकत से पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) नाराज़ दिखे हैं. उन्होंने अब फैंस की जमकर क्लास लगाई है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya के समर्थन में उतरे Virender Sehwag
- अहमदाबाद में फैंस द्वारा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को खूब ट्रोल किया गया, जिसके बाद भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) फैंस की इस हरकत से नाराज़ दिखे.
- उन्होंने क्रिकबज़ के लाइव शो में हार्दिक का समर्थन किया. सहवाग ने कहा
- "मैं बहुत निराश हूं.किसी भी खिलाड़ी को ट्रोल नहीं करना चाहिए, चाहे वो देशी हो या विदेशी. आप मैदान पर मैच देखने आए हो अपनी टीम का समर्थन करो."
- "आपको क्या लेना देना हार्दिक पंड्या गुजरात छोड़कर मुंबई इंडियंस में चले गए. पंड्या हमारे देश के खिलाड़ी हैं. बाकि खिलाड़ियों की तुलना में हार्दिक की भी उतनी ही इज्ज़त है."
- "ठीक है आप नाराज़ हैं तो अपनी नराज़गी दूसरे तरीके से ज़ाहिर करिए. किसी की बेइज्ज़ती करके नराज़गी जाहिर मत करिए".
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS मैच में बने 12 बड़े रिकार्ड्स, IPL 2024 में कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा
- ज़ाहिर है कि पंड्या को मुंबई में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया के अलावा स्टेडियम में भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
- अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में फैंस चारों ओर से हार्दिक पंड्या को ट्रोल कर रहे थे. उनके खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी देखनो को मिली थी.
- मुंबई के फैंस आईपीएल 2024 में भी रोहित शर्मा को बतौर कप्तान देखना चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट के फैसले ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
मुंबई के कई खिलाड़ी भी जता चुके हैं नाराज़गी
- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले जैसे ही रोहित को कप्तानी से हटाकर मुंबई इंडियंस को अपना कप्तान नियुक्त किया. वैसे ही विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी नाराज़गी जताई थी.
- दोनों खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्टोरी साझा करते हुए दिल टूटने वाला इमोजी साझा किया था. जाहिर है दोनों खिलाड़ियों ने कई सालों तक रोहित की कप्तानी में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन भी किया है.
ये भी पढ़ें: LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल