VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने Virat Kohli की कमजोरी का उठाया फायदा, 2 गेंदों में रिवेंज लेकर भेजा पवेलियन

Published - 25 Jun 2022, 03:53 PM

Virat Kohli Wicket Warm Up Match

LEIC vs IND: लीसेस्टशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 68 रनों की पारी खेली है, इस बीच जसप्रीत बुमराह और कोहली के बीच जबरदस्त जुगलबंदी भी देखने को मिली है।

टीम इंडिया के ये दो दिग्गज खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में ही सही लेकिन एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे, जहां विराट ने पहले अपना क्लास दिखाया और फिर बाद में बुमराह ने अपने तेवर दिखाते को कोहली को पवेलियन की राह दिखाई।

Virat Kohli दूसरी पारी में 67 रन बनाकर हुए आउट

Virat Kohli Reach 50 in LEIC vs IND Practice Match

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बीते कुछ महीने खास नहीं गुजरे हैं। आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली लीसेस्टशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे, मैच की दूसरी पारी में कोहली किसी भी गेंदबाज के रोके नहीं रुक नहीं रहे थे। वे लगातार सिंगल और चौकों में डील करते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे।

लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रनों के सैलाब को रोकने का नाम उनके ही साथी जसप्रीत बुमराह ने किया। 95 गेंदे खेल चुके विराट ने 63 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह को चौका रसीद किया। लेकिन इसके बाद गेंदबाज ने शानदार वापसी करते हुए कोहली की कमजोरी ऑफ स्टंप पर गेंद डाली जिसे खेलने के चक्कर में उन्होंने पॉइंट की दिशा में खड़े फील्डर को अपना कैच थमा दिया।

https://twitter.com/SushantNMehta/status/1540709826887528448?s=20&t=r4H8WpaU1re5ZtmIY-JRrw

दूसरी पारी में टीम इंडिया को 299 रनों की बढ़त

LEIC vs IND Day -3

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम खबर लिखने तक दूसरी पारी में 299 रनों की बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है। इसके लिए टीम इंडिया ने 8 बल्लेबाजों को गंवा दिया है। भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने ही बनाए हैं। उनके अलावा अबतक भारत की ओर से श्रीकर भरत, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 43, 38 और 30 रनों का अहम योगदान दिया है। कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में अबतक बल्लेबाजी के लिए नहीं आए हैं।

Tagged:

LEIC vs IND LEIC vs IND Practice Match LEIC vs IND 3rd day Virat Kohli Wicket