VIDEO: RCB को जीत का तोहफा देने के बाद विराट कोहली के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, इस शख्स से की खास बात
By Rubin Ahmad
Published - 26 Mar 2024, 06:06 AM

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल में अपना दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला. चेन्नई के सामने पहले मैच में मिली हार के बाद RCB ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पलटवार किया और 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. आरसीबी की इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली. वहीं इस मैच से जुड़ा किंग कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसमें विराट कोहली वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
जीत के बाद Virat Kohli ने की वीडियो कॉल पर बात
- विराट कोहली (Virat Kohli) अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका ऑफ फिल्ड और ऑन फिल्ड नटखट अंदाज देखने को मिलता रहता है. फैंस उनके इस खास अंदाज के दिवाने हैं.
- होम ग्राउंड बैंगलोर पर विराट कोहली का बैटिंग में जलवा देखने को मिला. टीम जब मुश्किल परिस्थिति में थी और विकेटों का पतझड़ लगा था तो किंग कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए 77 रनों की पारी खेली.
- मैच के बाद विराट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. जिसके में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिखे. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे. वो बिल्कुल बच्चे बने हुए थे.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट काफी खुश है और अपने बेटे अकाय को फ्लॉइंग किस भी दे रहे हैं. उनका अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
RCB की पहली जीत में विराट बने किंग मेकर
- आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को खेला गया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 4 विकेट और 4 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को जीत लिया और आईपीएल के 17वें सीजन में पहली जीत दर्ज की.
- आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) अहम योगदान रहा. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
- विराट की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
यहां देखें वीडियो...
View this post on Instagram
Tagged:
RCB vs PBKS IPL 2024 RCB Virat Kohli