Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम 3 दिसंबर से केपटाउन में दूसरा मुकाबला खेल रही है. पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत मज़बूत स्थिति में नज़र आया. वहीं अपने करियर का आखिरि टेस्ट मैच खेल रहे अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर के लिए करियर का आखिरी टेस्ट मैच खास नहीं रहा. उन्होंने पहली पारी में निराश किया, जबकि दूसरी पारी में भी 12 रन बनाए. हालांकि उनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने जश्न मनाने की बजाए डीन एल्गर को खास अंदाज़ में ट्रिब्यूट किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Virat Kohli ने दी खास विदाई
दरअसल पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका दूसरी बार बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतर चुका था. वहीं अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे डीन एल्गर ने पहली पारी में 4 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने, जबकि दूसरी पारी में वे युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार का शिकार बने. वे मुकेश की गेंद पर स्लिप की दिशा में 12 रन बनाने के बाद आउट हो गए, जिसके बाद विराट कोहली ने जश्न मनाने की बजाए एल्गर के गले लग गए और उन्हें अंतिम विदाई थी, जिसका विडियो वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
Virat Kohli giving a perfect tribute to Dean Elgar.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
- Truly a great moment, Kohli. 👌🫡pic.twitter.com/xVU0aaxPWz
ऐसा रहा पहले दिन मैच का हाल
दूसरे दिन का पहला दिन भारत के नाम रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रन बनाए और 98 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में अब तक मुकेश 2 विकेट झटक चुके हैं.
ऐसा रहा है डीन एल्गर का करियर
साल 2012 में अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 36 साल के डीन एल्गर ने अब तक 86 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 37.65 की औसत के साथ 5347 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 14 शतक के अलावा 23 अर्धशतक अपने नाम किया है. वहीं 8 वनडे मैच में एल्गर के नाम 17.33 की औसत के साथ 104 रन हैं.
यह भी पढे़ं: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी