Virat Kohli ने अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने पर बताई इंस्टाग्राम की बताई गलती, तो भड़का ये सिंगर, निकाला उन पर पर्सनल गुस्सा
Published - 06 May 2025, 04:20 PM | Updated - 06 May 2025, 04:47 PM

Table of Contents
Virat Kohli : फिलहाल आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। लेकिन इस बीच विराट कोहली का एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने को लेकर मामला चर्चा में है। हालांकि स्टार खिलाड़ी ने इस पर सफाई भी दी है। अब इस मामले में सिंगर राहुल वैद्य भी कूद पड़े हैं। राहुल ने भारतीय स्टार खिलाड़ी पर तंज कसते हुए उनकी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर क्रिकेटर की आलोचना की है। उनकी स्टोरी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं...?
सिंगर राहुल वैद्य ने Virat Kohli पर साधा निशाना

दरअसल, राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में विराट कोहली और उनके फैन्स पर निशाना साधा। उन्होंने खिलाड़ी और उनके फैन्स को जोकर बताया। उन्होंने लिखा,
"विराट कोहली के फैन्स विराट से भी बड़े जोकर हैं।" जब विराट के फैन्स ने उन्हें उस स्टोरी के लिए ट्रोल किया तो उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट कर उन्हें करारा जवाब दिया। "अब आप मुझे दोषी ठहरा रहे हैं। ठीक है। लेकिन आप मेरी पत्नी और बहन की भी आलोचना कर रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए मैंने सही कहा कि आप सभी विराट के प्रशंसक जोकर हैं। दो कौड़ी के जोकर।
यहाँ देखें
View this post on Instagram
ब्लॉक होने पर राहुल ने Virat Kohli पर साधा निशाना
आपको बता दें कि राहुल ने इससे पहले भी विराट कोहली का मज़ाक उड़ाते हुए एक स्टोरी शेयर की थी, जब अवनीत कौर का मामला सुर्खियों में आया था, तब राहुल ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था, "आपको पता है कि विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। यह भी इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती होगी। विराट ने ऐसा नहीं किया होगा। एल्गोरिदम ने विराट को बताया होगा कि मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर रहा हूं।'' इससे पहले भी उन्होंने विराट को ब्लॉक करने की बात कही थी और इसका सबूत भी दिखाया था। अब उन्होंने फिर से उसी बात को लेकर तंज कसा।
समझें क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री अवनीत कौर की एक फोटो को लाइक किया गया था। फिर तुरंत ही उसे डिस्लाइक कर दिया गया। 30 अप्रैल 2025 को दर्शकों ने लाइक-डिसलाइक फीचर को नोटिस किया। इसके बाद 2 मई को विराट ने अभिनेत्री का जिक्र किए बिना एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटना को 'एल्गोरिदम गड़बड़ी' बताया। विराट की इस सफाई को लेकर राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर किया है। विराट को लेकर अपने वीडियो के वायरल होने के बाद सिंगर को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।
https://x.com/Shivayaaah/status/1919438507195400494
Tagged:
Virat Kohli IPL 2025