VIDEO: WTC फाइनल में बुरी तरह बेइज्जत होने के बाद विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ की मीटिंग, गायब दिखे रोहित

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Video Virat Kohli had a meeting with Ajinkya Rahane after the loss in the WTC final 2023

Virat Kohli: इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है. 5 वें दिन भारत को जीत के लिए 280 रन की जरुरत थी और क्रीज पर विराट कोहली तथा अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज मौजूद थे. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के जीत की उम्मीद थी लेकिन खेल शुरु होने के कुछ देर बाद ही विराट कोहली का विकेट गिरा और उसके बाद भारतीय टीम 234 पर सिमट गई और मैच 209 रन से हार गई. हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आईए देखते हैं उस वीडियो को...

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की बातचीत

Virat Kohli-Ajinkya Rahane

भारतीय टीम की हार के बाद जब पुरस्कार वितरण हो रहा था उस समय विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बातचीत करते दिखे. शायद ये दोनों दिग्गज यही बात कर रहे थे कि मैच के दौरान कहां चूक हो गई कि टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पांचवें दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीदें थी लेकिन वे उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे.

अजिंक्य रहाणे की वापसी शानदार

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम में 18 महीने बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे के लिए ये टेस्ट टीम इंडिया के अन्य खिलाडियों की अपेक्षा अच्छा रहा. इस बल्लेबाज ने जहां पहली पारी में 89 रन बनाकर भारत को फॉलोऑन से बचाया वहीं दूसरी पारी में भी संघर्षपूर्ण 46 रन बनाए. पहली पारी के दौरान अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 5 हजार रन पूरे किए.

ऐसा रहा मैच का हाल

WTC Final IND vs AUS

मैच पर एक नजर डालें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट होकर 173 रन से पिछड़ी थी. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की थी और भारत को जीत के लिए 344 का लक्ष्य दिया था. 234 रन पर ऑलआउट होकर भारतीय टीम ये मैच 209 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: स्टीव स्मिथ की उड़ान ने तोड़ डाला भारत का सपना, विराट कोहली बने नए-नवेले गेंदबाज का शिकार, अनुष्का पीटती रह गईं सिर

ajinkya rahane Virat Kohli WTC Final