अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ (IND vs AFG) तीन मैच जीतकर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ओर अपना पहला क़दम बढ़ाया। भारत में दोनों टीमों के बीच सीरीज़ खेली गई, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया। बल्लेबाज़ी से लेकर फ़ील्डिंग तक खिलाड़ी कमाल के नज़र आए। ऐसे में सीरीज़ ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट को खिलाड़ियों की सहरना करने के लिए एक खास अवॉर्ड से नवाज़ा गया। सीरीज़ (IND vs AFG) खत्म होने के बाद फील्डिंग कोच ने फ़ील्डर ऑफ़ द सीरीज़ का चयन किया।
IND vs AFG: इस खिलाड़ी को मिला शानदार फील्डिंग के लिए अनोखा तोहफा
दरअसल, अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द सीरीज का चुना। इसके लिए उन्होंने युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और पूर्व कप्तान विराट कोहली को नॉमिनेट किया, जिसमें जीत विराट कोहली की हुई। हालांकि, उन्होंने रिंकू सिंह की फील्डिंग की भी जमकर तारीफ की। टी दिलीप ने कहा,
"इस खिलाड़ी ने एक बार फिर और लगातार अच्छा करके दिखाया है। निर्णय लेना कि आगे जाना है या नहीं, जिस तरह से वह डाइव लगाकर रन बचा रहा है और आप उनसे नजरें नहीं हटा सकते और ये कोई और नहीं विराट कोहली हैं। विनर का ऐलान करने से पहले मैं बताना चाहता हूं कि विराट ने वर्ल्ड कप में स्लिप में फील्डिंग करने के बजाए फाइन लेग या शार्ट में फील्डिंग करना चाहता हैं और ये सिर्फ अपना काम ही नहीं करते बल्कि वह दूसरों को प्रेरित करते हैं। मैं चाहूंगा कि युवा खिलाड़ी इनका आधा भी करें तो टीम पूरी अलग दिखेगी। और आज का विनर विराट कोहली है।"
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀
— BCCI (@BCCI) January 18, 2024
After a fantastic 3⃣-0⃣ win over Afghanistan, it's time to find out who won the much-awaited Fielder of the Series Medal 🏅😎
Check it out 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/N30kVdndzB
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
सीरीज में ली थी शानदार कैच
अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने कई शानदार कैच लपकी थी। पहले उन्होंने दौड़ते हुए नजीबुल्लाह जदरान का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। इसके बाद सुपर ओवर में विराट कोहली ने लॉंग ऑन की दिशा में कई फीट ऊपर छलांग लगाकर करीम जनत को कैच आउट किया। विराट कोहली घातक बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार फ़ील्डर भी हैं। उन्होंने अब तक कुल 522 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 314 कैच अपने नाम करने में कामयाब हुए। सबसे ज्यादा कैच उन्होंने वनडे में ली हैं। इसमें उनके नाम 151 कैच हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां