Riyan Parag: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए. केएल राहुल को बाहर कर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया. जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर कर युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को चुना गया. रियान को वनडे प्रारूप में डेब्यू कैप दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
विराट कोहली ने Riyan Parag को दी डेब्यू कैप
- भारत और श्रीलंका के तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में युवा बल्लेबाज रियान पराग श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला.
- इस दौरान उन्हें विराट कोहली ने डेब्यू कैप थमाई. रियान के लिए काफी भावुक पल था. उन्होंने हलकी मंद मुस्कान के साथ किंग कोहली का अभिवादन स्वीकर किया.
- बता दें कि रियान पराग भारत के लिए वनडे खेलने वाले 256वें खिलाड़ी बने. पराग भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले असम के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं.
विराट ने खिलाड़ियों को किया मोटिवेट
- विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में एक है. वह भली भांती जानते हैं कि किसी भी खिलाड़ी के लिए डेब्यू करना कितना इमोशनल पल होता है.
- विराट जब रियान को डेब्यू कैप पहना रहे थे तो वह थोड़ा भावुक हो गए. लेकिन, किंग कोहली हमेशा युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए जाने जाते है.
- उन्होंने इस दौरान यंग क्रिकेटर्स के लंबी चर्चा की और अपने अनुभवों को सांझा किया.
यहा देखें वीडियो...
A beautiful message by Virat Kohli to Riyan Parag. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2024
- Riyan, The star for future. pic.twitter.com/YKSwAEtsUR
श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़े: कुमार संगाकारा ने कर दी भविष्यवाणी, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड