Virat Kohli: विराट कोहली जब टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान थे तो उस समय उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जो आज भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा बन चुके हैं और दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं. मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को विराट की ही खोज माना जाता है. एक और भी खिलाड़ी है जिसे कोहली ने मौका दिया था और आज वो एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
अफगानी बल्लेबाज का विराट के दोस्त ने उड़ाया विकेट
विराट कोहली (Virat Kohli) के शिष्य माने जाने वाले शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और उन्होंने विपक्षी टीम के खतरनाक बल्लेबाज करीम जन्नत को बोल्ड कर मैच में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत किया. शहबाज द्वारा जन्नत को बोल्ड किए जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बल्लेबाज गेंद की स्विंग को नहीं पढ़ पाया और अपना अहम विकेट गंवा बैठा.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) October 7, 2023
शाहबाज अहमद का अंतराष्ट्रीय करियर
28 साल के शाहबाज अहमद ने 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था. 3 वनडे मैचों में बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 3 विकेट लिए हैं. एशियन गेम्स में ही उनका टी 20 में डेब्यू हुआ है और फाइनल मैच उनका दूसरा टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच है. शाहबाज बल्लेबाजी मे भी सक्षम हैं लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है.
ऐसा रहा है शाहबाज अहमद का IPL प्रदर्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ शाहबाज अहमद पर आरसीबी मैनेजमेंट ने भी भरोसा जताया है और उन्हें लगातार मौके मिले हैं. अबतक 39 मैचों की 25 पारियों में शाहबाज के बल्ले से 321 रन निकले हैं. वहीं 14 विकेट भी उनके नाम रहे हैं. एशियन गेम्स के शानदार प्रदर्शन का असर टीम इंडिया के साथ उनके भविष्य और IPL में निश्चित रुप से सकारात्मक असर डालेगा.