Virat Kohli: विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे ODI मुकाबले में टीम इंडिया की हालात काफी खस्ता नजर आ रही है. क्योंकि कंगारू गेंदबाजों ने अपनी बॉलिग को लोहा मनवाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. लेकिन इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भले कोई बड़ी पारी नहीं खेली. लेकिन उन्होंने आउट होने के बाद हर किसी का दिल जीत लिया.
नौसिखिया गेंदबाज को Virat Kohli ने दिया अपना विकेट
टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है. क्योंकि इस मुकाबले में एक के बाद एक विकेटों की झड़ी लग गई है. कोई भी बल्लेबाज 20वें ओवर तक 30 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. 91 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के 7 अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से कुछ उम्मीदें लग रही थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन वह भी 30 रन बनाकर नौसिखिया गेंदबाज नॉथन एलिस (Nathan Ellis) की गेंद पर चकमा खा गए और LBW का शिकार हो गए.
आउट होने के बाद Virat Kohli ने जीता दिल
विराट कोहली (Virat Kohli) एक मात्र ऐसे बल्लेबाज है जो अपना विकेट गंवाने के बाद किसी से मैदान पर बहस नहीं करते हैं. अमूमन देखा जाता है कि खिलाड़ी आउट हो जाने के बाद अंपायर या गेंदबाज से भिड़ बैठते हैं. लेकिन कोहली बड़ा नाम होने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर मिशाल पेश की. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि भारत की पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट नॉथन एलिस (Nathan Ellis) की गेंद पर बीट हो जाते हैं और गेंद सीधा पैड पर जा लगती है. गेंदबाज की अपील पर अंपायर नीतिन मेनन (Nitin Menon) कोहली को आउट करार दें देते हैं
इस गेंदबाज और अंपयार को लगा कि वह उनका फैसला पलटने के लिए रिव्यू लेंगे. विराट इतने अनुभवी खिलाड़ी है कि उन्हें पता रहता हैं कि मैं आउट हूं या नॉटआउट. इस दौरान विराट ने जाडेजा से बात की और रिव्यू ना लेना ही मुनासिब समझा और सीधा पवेलियन की ओर लौट गए. उनकी इस बात के लिए तारीफ की जा रही है अगर वह रिव्यू ले लेते तो वह जाया चला जाता है. क्योंंकि बाद में रिप्ले में देखा गया था कि किंग कोहली आउट थे.