3 दिन में मिली दर्दनाक हार पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कप्तानी पर कह दी ऐसी बात, रोहित को लग जाएगी मिर्ची

Published - 30 Dec 2023, 05:48 AM

अफ्रीका के खिफाफ 3 दिन में मिली जलालत भरी हार पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, कप्तानी को लेकर कह दी...

Virat Kohli: भारतीय टीम इन साउथ अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है. जहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेला गया. भारतीय टीम ने 3 दिनों में मेजबान टीम के सामने घुटने टेक दिए. पहले टेस्ट में 32 रन और एक पारी से मिली शर्मनाक हार के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय प्लेयर्स से कहां चूक हो गई! साथ ही उन्होंने कप्तानी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जो शायद रोहित शर्मा को बुरी लग सकती है.

हार के बाद Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli Test

भारतीय टीम ने लंबे समय अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. साल 2010-11 में धोनी कप्तानी में पलटवार किया था. हालांकि तब 3 मैचों 1-1 से बराबरी पर रही थी. वहीं अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अगर दूसरा टेस्ट जीतने में सफल होता है तो यह सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ हो सकती है. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि टेस्ट मैच जीतने के लिए विपक्षी टीम के खिलाफ कैसी रणनीतियां तैयार की जा सकती है. विराट ने वीडियो में आगे बात करते हुए कहा,

''अगर आप मनोरंजन के नजरिए से गेम को देख रहे हैं तो वह बहुत ही अलग पॉइट ऑफ व्यू होता है. जो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले लोग होते है उन्हें पता होता कि कितनी स्किल चाहिए होती है किस स्थर का टेम्परामेंट होना चाहिए? एक घंटे और एक दिन में मैच खत्म नहीं होता है. अगर एक दिन का खेल खत्म हो जाता है तो आपको अगले दिन दोबारा बैटिंग करने आना होता है.

पहले फील्डिंग आ गई तो पूरे दिन मैदान पर रहना है. दूसरी पारी में आप पहली गेंद पर आउट हो सकते हैं. उसके बाद आपको ड्रेसिंग रुम में तालियां बजानी है अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहना है. फिल्ड में तरीके ढूंढने हम कैसे जीत सकते हैं? प्लानिंग करनी है.''

टेस्ट मैच में कैसे वापसी की जा सकती है?

Virat Kohli

साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 1st Test) के खिलाफ खेल गए पहले टेस्ट में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने अपना बेस्ट नहीं दिया. जिसकी वजह से भारतीय टीम को हार मिली. अगर भारतीय प्लेयर्स ने उन्हें दबाव में डाला होता तो टीम इंडिया 3 दिन चलने वाले पहले टेस्ट को आखिरी दिन तक ले जा सकती थी. इसके साथ ही उन्होंने भले ही रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया. लेकिन इशारो ही इशारो में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बता दिया कि कप्तान की जिम्मेदारी क्या होती है. इस बारे में आगे बात करते हुए कहा,

''आपने मैच में अच्छा किया हो या नहीं किया तो हो, वो ही अग्नी परीक्षा है. बाकि आप एक दिन में गेम खत्म कर विचार कर सकते हैं. उसके बारे में गहरा चिंतन कर सकते हैं. अगले दिन चील करते हो, कॉफी पी सकते हैं या फिर दोस्तों के साथ बातें कर सकते हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह सब नहीं हो सकता है. आपकी एक रूटीन होनी चाहिए.

आपको पता होना चाहिए मेरा क्या सोने और उठने का समय क्या है? क्या मेरा एनर्जी लेवल है. मुझे अगले दिन कैसा खेलना है. अपने माइंड को रिलेक्स रखना है. टेस्ट क्रिकेट में यह सब चीजे बहुत जरुरी होती है. इसमें कोई विकल्प नहीं है. आप एक दिन खेलकर यह नहीं कह सकते हैं कि मैं अगले 4 दिन नहीं खेलूंगा. आपको मैदान पर आना ही पड़ेगा जब तक रिजल्ट नहीं आता है.''

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर भारत की फिसड्डी टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में 6 ऑलराउंडर को मौका

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma sa vs ind india vs south africa
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर