VIDEO: T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया से जुड़ने के लिए रातों-रात रवाना हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अकेले भारत को जिताएगा ट्रॉफी

author-image
Nishant Kumar
New Update
video virat kohli depart from india to join team india in usa for t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इन दिनों न्यूयॉर्क में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रातों-रात टीम इंडिया से जुड़ने के लिए एक खतरनाक बल्लेबाज भारत से यूएसए के लिए उड़ान भर चुका है। इस खिलाड़ी के जुड़ते ही टीम की ताकत बढ़ जाएगी. कौन ये है खूंखार बल्लेबाज, जानते हैं?

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया से जुड़ा ये खिलाड़ी

  • भारतीय टीम इस समय न्यूयॉर्क में तैयारी कर रही है।
  • इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए गुरुवार (30 मई) को अमेरिका रवाना हो गए हैं।
  • वो जल्द ही अमेरिका लैंड करते ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि कुछ पेंडिंग वर्क के चलते वो भारत के दोनों ग्रुप के साथ नहीं जा सके थे।
  • हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामना नहीं आई थी, लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं, कुछ जरूरी काम के चलते वो देरी जाएंगे।
  • इतना ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने आईपीएल 2024 के बाद बीसीसीआई से चंद दिनों के लिए छुट्टी मांगी थी।

विराट कोहली के अभ्यास मैच खेलने पर सवालिया निशान

  • विराट कोहली को लेकर तरह-तरह की संभावनाएं जताई जा रही थीं, और सवाल भी थे कि आखिरी वो कब भारतीय टीम से जुड़ेंगे। आखिरकार वह गुरुवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए।
  • विराट इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं।
  • उनसे पहले बाकी सभी खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं और उनकी प्रैक्टिस भी शुरू हो चुकी है।
  • भले ही विराट अमेरिका के लिए रवाना हो गए हों, लेकिन लंबी यात्रा के बाद वह भारत के अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर अभी भी सवालिया निशान है। ऐसी खबरें हैं कि वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

  • गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत को 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।
  • यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं बात करें किंग कोहली के हालिया फॉर्म की तो वह दमदार फॉर्म में हैं।
  • उन्होंने हाल ही में संपन्न आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में 15 मैचों में 61.75 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए।
  • इसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
  • इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उनसे इस मेगा इवेंट में भी होगी.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस स्टार खिलाड़ी की खलेगी कमी, जीत चुका है IPL ट्रॉफी

Virat Kohli team india indian cricket team T20 World Cup 2024