रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप का 7वां शतक तो विराट कोहली ने दी शाबाशी, दोनों दिग्गज के 'ब्रोमांस' का VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप का 7वां शतक तो विराट कोहली ने दी शाबाशी, दोनों दिग्गज के 'ब्रोमांस' का VIDEO हुआ वायरल

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 8 विकेट से जबरदस्त जीत दिलाई. रोहित की विस्फोटक शतकीय पारी ने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन तो किया ही टीवी और मोबाईल पर मैच का आनंद ले रहे करोड़ों फैंस की भी मौज कर दी. उनकी शतकीय पारी पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बधाई दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

रोहित को कोहली ने दी बधाई

Rohit Sharma-Virat Kohli Rohit Sharma-Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 84 गेंदों पर 131 रन की विस्फोटक पारी खेली. ये वनडे करियर का उनका 31 वां शतक था. इस पारी में रोहित ने 16 चौके और 5 बेहतरीन छक्के लगाए. राशिद खान को स्विप शॉट खेलने की कोशिश में आउट होने के बाद जब वे पेवेलियन लौट रहे थे उस समय विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें पीठ पर थपकी देते हुए बधाई दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma ने तोड़े तीन रिकॉर्ड

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी 131 रन की पारी के दौरान 3 रिकॉर्ड तोड़े. ये विश्व कप में उनका 7 वां शतक था. इस शतक के साथ ही वे विश्व कप में सबसे ज्यादा  6 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए. रोहित का ये शतक 63 गेंदों पर आया था जो विश्व कप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक है.

पूर्व का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. उन्होंने 1983 में जिंबाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी के दौरान 72 गेंदों पर शतक जड़ा था. अफगानिस्तान के खिलाफ 5 छक्के लगाने के साथ ही रोहित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित के अब 556 छक्के हो गए हैं. दूसरे नंबर पर 553 छक्कों के साथ क्रिस गेल हैं.

विराट का लगातार तीसरा अर्धशतक

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) भी विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की बेहतरीन पारी खेल भारत को जीत दिलाने वाले कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 55 रन की पारी खेली. ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भी उन्होंने 56 रन बनाए थे. ओवर ऑल कोहली के करियर का ये 68 वां अर्धशतक था.

ये भी पढ़ें- ODI रैंकिग में बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, बिना खेले शुभमन गिल की हुई चांदी, तो विराट-राहुल ने लगाई लंबी छलांग

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs AFG World Cup 2023