'2 जून की की रोटी के लिए..', जिंदगी के संघर्ष पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया भावुक बयान, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
video Virat Kohli broke his silence on the struggle of life and gave an emotional statement

Virat Kohli: कड़ी मेहनत सफलता का सबसे अच्छा हथियार है. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसी मंत्र का पालन किया. वह विश्व क्रिकेट के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है. क्रिकेटरों की वर्तमान पीढ़ी उनसे प्रेरित है. विराट ने स्थापित होने के लिए मेहनत और संघर्ष कम नहीं किया. लेकिन किंग कोहली ने हाल ही में वह अपने संघर्ष और बलिदान पर बड़ी बात कही है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने संघर्ष और बलिदान पर दिया बड़ा बयान

  • हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • कोहली एक कार्यक्रम में कहते नजर आए कि वह जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वहां 'संघर्ष' और 'बलिदान' इन दो शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • कोहली का मानना है कि कि असली संघर्ष उन लोगों के लिए है, जो आजीविका नहीं कमा सकते. साथ ही जिनके सिर पर छत नहीं है.

मेरे लिए कोई संघर्ष नहीं है- विराट कोहली

  • आरसीबी सुपरस्टार (Virat Kohli) ने शो के होस्ट गौरव कपूर से कहा,
  • 'ईमानदारी से कहूं तो मैं जहां हूं वहां से मैं 'संघर्ष' और 'बलिदान' दो शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता. मेरे लिए कोई संघर्ष नहीं, कोई बलिदान नहीं. मैं जो करता हूं, इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे यह पसंद है.'

यहा देखें वीडियो 

https://twitter.com/asianpaints/status/1781638933719511369?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1781638933719511369%7Ctwgr%5Eb365a0ca09827db312203dab88e4f0479008d843%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftv9bangla.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-says-i-cannot-use-words-like-struggle-and-sacrifice-watch-video-1056417.html

दो वक्त का खाना जिन्हें नहीं मिल पाता उनके लिए रीयल संघर्ष- कोहली

  • वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसी बातें कहने के पीछे अपने कारण भी बताए. उन्होंने कहा,
  • "संघर्ष उन लोगों के लिए है, जिन्हें दिन में दो वक्त का खाना नहीं मिलता. कोई अपनी मेहनत को संघर्ष के रूप में जस्टिफाई नहीं कर सकता है. लेकिन किसी ने आपको जिम जाने के लिए नहीं कहा. लेकिन आपको अपने परिवार का भरण-पोषण करना होगा, यह वास्तविक है.
  • मैं एक अच्छी जगह पर रहकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं वही कर रहा हूं जो मुझे करना पसंद है. मैं एक खेल में शामिल हूं. यही मेरा पेशा है.
  • मानव जीवन की वास्तविक समस्याएँ अलग-अलग हैं. उसकी तुलना किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती. टेस्ट सीरीज में आउट होने की तुलना ऐसे व्यक्ति से करना उचित नहीं है, जिसके सिर पर छत नहीं है."

शानदार फॉर्म में विराट कोहली

  • अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल 2024 प्रदर्शन में बात करें तो वह काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं.
  • फिलहाल उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सिर पर ऑरेंज कैप पहनी हुई है. कोहली निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • उन्होंने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 72.20 की औसत और 147.35 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच खत्म हुई सारी दुश्मनी, 68 सेकंड के इस VIDEO ने सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

team india IPL 2024 RCB Virat Kohli