Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट जगत में कई सालों से विराट कोहली और रोहित शर्मा को प्राथमिकता दी जाती रही है. इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं की जा सकती. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान किंग कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने 15 साल के करियर और याराना पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मौजूदा भारतीय कप्तान की तारीफ भी की. लेकिन कुछ. ऐसा भी कहा, जो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. इसका अंदाजा वायरल वीडियो को देख आप लगा सकते हैं.
रोहित शर्मा को लेकर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी
- मुंबई में एक कार्यक्रम में विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलेआम स्वीकार किया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह और रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ी बने रहेंगे.
- उन्होंने रोहित की भी खूब तारीफ की और उनकी कप्तानी को बेहतरीन बताया.
- उन्होंने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे दो या तीन सीनियर खिलाड़ियों में से केवल एक ही भारतीय टीम में रहेगा. ऐसी बातें आपके दिमाग में नहीं आती. लेकिन उनके साथ ये सफर बहुत अच्छा रहा.'
विराट कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की
- इवेंट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की.
- उन्होंने रोहित के प्रदर्शन की भी तारीफ की. वह बता रहे थे कि कैसे वो अपने करियर में आगे बढ़े.
- कोहली ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, "मैंने रोहित को एक खिलाड़ी के तौर पर उभरते देखा है और देखा है कि उन्होंने अपने करियर में क्या हासिल किया है. वह अब भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. ये यात्रा वाकई अद्भुत रही है."
Virat Kohli talking about on Rohit Sharma and they played together in last 15 years.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 11, 2024
The bond of King Kohli & Hitman Rohit - The Heart & Soul of Indian cricket. ❤️ https://t.co/1a4xNNDTW3
15 साल तक कैसा खेला- कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, ''अगर कोई मुझसे पूछे कि आपने 15 साल तक कैसा खेला तो मुझे नहीं लगता कि 15 साल बीत गए हैं.क्योंकि आपका जो रवैया पहले दिन था वही अभी भी है, जब तक आप खेलते हो. यह तब तक चलेगा."
Virat Kohli और रोहित शर्मा का प्रदर्शन
- गौरतलब हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा टीम इंडिया के मुख्य स्तंभ हैं.
- दोनों दिग्गजों ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी और दोनों आज भी टीम इंडिया में हैं.
- अगर दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो कोहली आईपीएल में खेलते हुए 6 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं.
- इस दौरान एक शतक भी लगा. रोहित ने पांच मैचों में 167.74 की स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : VIDEO: लसिथ मलिंगा से पंगा लेना अर्जुन तेंदुलकर को पड़ा भारी, 5 मिनट में दिखा दी सचिन के बेटे को उसकी जगह