Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला गया. पिछले 16 सालों से आईपीएल में ट्रॉफी का इंतजार कर आरसीबी की 17वें सीजन की शुरूआत हार के साथ हुई हैं. चेन्नई ने पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से धूल चटाई. वहीं इस मैच से जुड़ा विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह चेन्नई के 21 साल के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस हरकत पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्हें किंग कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
पहले मैच में Virat Kohli ने खोया आपा
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे. निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. लंबे ब्रेक के बाद सीधा IPL 2024 में उन्होंने एंट्री ली. चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में काफी जोश में नजर आए.
- विराट कोहली के हमेशा की तरह मैदान पर आक्रामक तेवर देखने को मिले. बता दें कि चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरूआत की. जिसमें न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर गरजा.
- रचिन रविंद्र के आउट होने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान खुशी के मारे अपना आपा खो बैठे और उन्होंने लाइव मैच के दौरान रचिन रविंद्र को लेकर अपशब्द कहे. जिसका अंदाजा आर वायरल वीडियो देखकर लगा सकते हैं.
Virat Kohli ने लाइव मैच में Rachin Ravindra को दी गाली
- डेवोन कॉनवे के इंजर्ड होने के बाद बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को आईपीएल के 17वें सीजन में RCB के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. इस मुकाबले में रचिन अच्छी लय में नजर आए.
- रचिन रविंद्र ने आईपीएल के पहले मुकाबले में ही अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली. इस युवा बल्लेबाज ने 246.67 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 15 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके देखने को मिले.
- उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधियों को मुश्किल में डाल दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि बड़ा शॉटस खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर वो कैच आउट हुए. उनके विकेट के बाद तिलमिलाए विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में नजर आए.
- इस दौरान कोहली ने अपना आपा खोते हुए रचिन को स्टेडियम से बाहर की ओर जाने का इशारा किया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें हम आपको मीडिया की गाइड लाइन के अनुसार बता नहीं सकते हैं. कोहली की हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह भड़क गए और जमकर खरी खोटी सुनाई. हालांकि ये मामला आप वायरल हुए वीडियो में देख सकते हैं.
चेन्नई के खिलाफ नहीं गरजा किंग कोहली का बल्ला
- चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की ओर से कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और विराट कोहली पारी शुरूआत करने आए. कप्तान ने आते मैदान पर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और 23 गेंदों में 35 रन ठोक दिए.
- लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली (Virat Kohli) काफी शांत नजर आए. इस मुकाबले में किंग कोहली का बल्ला नहीं चला और 20 गेंदों में 21 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
He was crying for ipl trophy 2 days ago 🤣 pic.twitter.com/cilRow1SbX
— ` (@WorshipDhoni) March 22, 2024
He was crying for ipl trophy 2 days ago 🤣 pic.twitter.com/cilRow1SbX
— ` (@WorshipDhoni) March 22, 2024
@imVkohli better u don’t do this joker action towards any CSK players😡because we are not like other teams 💁🏼we are #ChennaiSuperKings 🔥fans will troll u and left no crumbs…….pls grow up
Your actions towards rachin is unnecessary #CSKvRCB #ViratKohli #RCB #chokli #MSDhoni https://t.co/b1K5lwrhPy— thehell_dude (@go_withflow02) March 22, 2024