W,W,W.., विजय शंकर ने गेंद से बरपाया ऐसा कहर, कांप गई बल्लेबाजों की रूह, उखाड़ फेंके 3 स्टंप्स, वायरल हुआ VIDEO

Published - 13 Jun 2023, 09:40 AM

Video Vijay Shankar took 3 wickets against Lyca Kovai Kings while bowling in TNPL 2023

आईपीएल 2023 के मंच पर गुजरात टाइटंस की ओर से तहलका मचाते हुए नजर आए विजय शंकर (Vijay Shankar) इन दिनों तमिल नाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। जहां वह आईड्रीम तिरुप्‍पुर तमिज़ंस नामक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। इस लीग में भी विजय शंकर (Vijay Shankar) का जलवा देखने को मिल रहा है। वहीं, 12 जून को खेले गए अभियान के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने कातिलाना गेंदबाजी कर खूब धमाल मचाया। वह भले ही टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी उन्होंने दर्शकों को बखूबी प्रभावित किया।

Vijay Shankar ने अपनी गेंदबाजी से TNPL 2023 में मचाया तहलका

Vijay Shankar

दरअसल, इस समय तमिल नाडु प्रीमियर लीग 2023 खेली जा रही है। 12 जुलाई को कोयंबटूर में लायका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिंज़स के बीच सीजन का पहला मैच खेला गया। जहां विजय शंकर (Vijay Shankar) की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। अपने कोटे के चार ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने केवल 26 रन ही खर्च किए। लिहाजा, उनका इकानॉमी रेट 6.50 का रहा। बी सचिन और राम अरविन्द को विजय शंकर (Vijay Shankar) ने तीसरे ओवर की बैक टू बैक दो गेंदों में आउट किया। इसके आलवा आतिक उर रहमान को भी चलता किया।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल बाहर, तो शिखर धवन और विजय शंकर की एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा है टीम इंडिया का 18 सदस्यीय दल

इस बल्लेबाज की पारी Vijay Shankar पर पड़ी भारी

vijay shankar

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर आईड्रीम तिरुप्‍पुर तमिज़ंस के कप्तान साई किशोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साई सुदर्शन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर लायका कोवई किंग्‍स को 179 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की। साई सुदर्शन की यह पारी विजय शंकर (Vijay Shankar) की कातिलाना गेंदबाजी पर पूरी तरह से भारी पड़ी। उन्होंने 45 गेंदों पर 86 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरी ओर तिरुप्पुर के बल्लेबाज भी लक्ष्य को डिफ़ेंड नहीं कर सके। निर्धारत 20 ओवररो में टीम 109 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। नतिजन, लायका की 70 रन शानदार जीत हुई।

ऐसा रहा है Vijay Shankar का आईपीएल करियर

Vijay Shankar

इंडियन प्रीमिय लीग के 16वें संस्करण में विजय शंकर (Vijay Shankar) का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाजी करते हुए विजय शंकर ने दस पारियों में कुल 301 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक शामिल है। हालांकि, आईपीएल 2023 में उन्हें कप्तान ने गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया। उन्हें पूरे टूर्नामेंट टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया। दरअसल, आईपीएल में गेंदबाज के रूप में विजय शंकर (Vijay Shankar) का करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 22 मैच में गेंदबाजी की और महज नौ ही विकेट अपने नाम दर्ज की।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या का करियर बर्बाद करने आ रहा 31 साल का ऑलराउंडर, 160 के स्ट्राइक रेट से ठोके 301 रन

Tagged:

vijay shankar IPL 2023 Gujarat Titans bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.