VIDEO: राजस्थान ही नहीं वैभव सूर्यवंशी के शतक पर झूम GT का भी खेमा, स्टैंडिंग ओवेशन देकर सराहा युवा का टैलेंट
Published - 29 Apr 2025, 10:25 AM

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की इस हार में वैभव सूर्यवंशी का सबसे बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने धुआंधार पारी खेलकर राजस्थान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। उनकी पारी इतनी शानदार थी कि राजस्थान कैंप ही नहीं बल्कि गुजरात के खिलाड़ी और फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनका यह वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
गुजरात के खिलाड़ियों ने भी की Vaibhav Suryavanshi की पारी की तारीफ
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। नतीजतन, वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन वैभव ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस ऐतिहासिक पारी के बाद टाइटन्स के खिलाड़ियों ने भी 14 वर्षीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। नीचे दिए गए वीडियो में सलामी देखी जा सकती है।
यह वीडियो देखें
Look at the Respects he got ♥️https://t.co/mLj7g7rHp1
— Kiran Vaniya (@kiranvaniya) April 28, 2025
Vaibhav Suryavanshi को खिलाड़ियों ने मैदान पर दी शुभकामनाएं
वीडियो में देखा जा सकता है। जैसे ही वैभव सूर्यवंशी को प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद स्टेडियम में बैठे सभी फैंस और डगआउट में बैठे खिलाड़ियों ने 14 वर्षीय खिलाड़ी को स्टैंडिंग ओवेशन देकर उसकी तारीफ की। वहीं, इस समय मैदान में मौजूद गुजरात के खिलाड़ी सिराज, राशिद और साई सुदर्शन ने भी उसे उसकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई
अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की 84 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 209 रन बनाए। इसके बाद जवाब में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के शतक की बदौलत गुजरात के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। इस जीत की बदौलत राजस्थान मैथमेटिकली रूप से अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है।