2 जुलाई को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की गैरजिम्मेदाराना हरकत ने टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में हुआ दूसरा टेस्ट मैच विवादों से भरा रहा। जहां पहले जॉनी बेयरस्टो के रन आउट और मिचेल स्टार्क के कैच पर बवाल मचा, तो वहीं मैच के पांचवें दिन लंच ब्रेक के दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) विवादों के घेरे में आ गए। मुकाबला जीत जाने के बाद वह एमसीसी के सदस्य से जा भिड़े। इससे जुड़ा वायरल गहो रहा वीडियो देख फैंस काफी ज्यादा निराश भी हैं.
Usman Khawaja की हुई एमसीसी के सदस्यों के साथ झड़प
दरअसल, हुआ ये कि जब लंच ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी लॉन्ग रूम से गुजर रहे थे तो वहां मौजूद एमसीसी (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के कुछ सदस्यों ने ऐसे कमेन्ट कर दिए जोकि उस्मान ख्वाजा को पसंद नहीं आए। इसलिए वह उन्हें जवाब देने के लिए वहीं रुक गए और दोनों पक्षों के बीच काफी बहसबाजी हुई। इसके बाद उनका साथ देने के लिए डेविड वॉर्नर भी आ गए। जिसकी वजह से ये विवाद और भी बढ़ गया। सुरक्षाकर्मी ने दोनों पक्षों को अलग कर झड़प को खत्म किया।
Usman Khawaja was pulled by the Lord's crowd while going for lunch.
It's all happening - The Ashes! pic.twitter.com/eVlP401lNG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2023
Usman Khawaja से मांगी माफी
इस हरकत के बाद एमसीसी ने अपने सदस्यों को सस्पेंड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से माफी मांगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रवक्ता का कहना है कि एमसीसी ने उन तीन सदस्यों की पहचान कर उन्हें बर्खास्त कर दिया है। जांच होने तक उन्हें लॉर्ड्स में वापिस जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही क्लब ने कहा है कि वह इस व्यवहार की निंदा करते हैं और एक बार फिर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से माफी मांगते हैं।
मिचेल स्टार्क के कैच पर मचा बवाल
उस्मान ख्वाजा की झड़प के अलावा भी दूसरे टेस्ट मैच में कई विवाद खड़े हुए। मैच के चौथे दिन मिचेल स्टार्क के कैच पर विवाद हुआ। दिन का खेल खत्म होने से पहले मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट का कैच लपका और टीम जश्न मनाने लगी। लेकिन जब अंपायरों ने कैच की समीक्षा के लिए तीसरे अंपायर का रुख किया तो पता चला कि मिचेल स्टार्क के डाइव लगाते समय गेंद जमीन से छू गई थी। जिसके चलते बेन डकेट को जीवनदान मिल गया। हालांकि, इसके बाद कप्तान पैट कमिंस अंपायर के साथ बहस करने लगे।
3rd umpire gives Not Out on Mitchell Starc's catch. pic.twitter.com/d39LhaTTI4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 1, 2023