Umar Gul: तेज गेंदबाज उमर गुल पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। वह पाकिस्तान टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते थे। इसी कड़ी में अब उनका भतीजा भी उन्हीं की तरह कमाल कर रहा है। उमर गुल (Umar Gul) के भतीजे ने हाल के दिनों में कहर बरपाती गेंदबाजी कर बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने हैट्रिक के साथ एक के बाद एक कई शिकार किए। जिससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Umar Gul के भतीजे ने कनाडा में दिखाया अपना जलवा
दरसअल इस समय में कनाडा में टी20 लीग टूर्नामेंट चल रहा है। इस लीग में उमर गुल (Umar Gul) के भतीजे अब्बास अफरीदी ने शनिवार को कनाडा में कहर बरपाया है। उन्होंने शनिवार को मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक के साथ 5 विकेट लिए। हुआ हु कि शनिवार को टूर्नामेंट का क्वालीफायर 2 मॉन्ट्रियल टाइगर्स बनाम वेंकुवर नाइट्स के बीच में खेला गया। मोट्रेल टाइगर्स ने 1 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत में 22 साल के अफरीदी ने अहम भूमिका निभाई।
अब्बास अफरीदी ने ली हैट्रिक
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे वेंकू ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहले 12 ओवर में उन्होंने 1 विकेट खोकर 90 के आसपास रन बनाए। लेकिन उमर गुल (Umar Gul) के भतीजे अब्बास अफरीदी द्वारा फेंका गया 13वां ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उन्होंने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉर्बिन बोश को 36 रन पर आउट कर दिया।
इसके तुरंत बाद, उन्होंने अगली ही गेंद पर रासी वान डेर डुसेन को एक विकेट पर आउट कर दिया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर नजीबुल्लाह जरदान को भी शून्य पर वापस भेज दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने हैट्रिक पूरी की। उनकी गेंदबाजी की झलक नीचे वीडियो में देख सकते है।
यहाँ देखें वीडियो
Bosch ✅ Rassie ✅ Najib ✅
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 5, 2023
Abbas Afridi removes the backbone of the Knights within 3 deliveries 🔥#GT20Canada #GT20Season3 #GlobalT20 #CricketsNorth #GT20Playoffs #VKvMT pic.twitter.com/cToYDhEeUH
Umar Gul के भतीजे ने 4 ओवर में 29 रन देकर झटके 5 विकेट
इसके बाद तो उमर गुल (Umar Gul) के भतीजे अब्बास अफरीदी ने थमने का नाम नहीं लिया। वैंकूवर नाइट्स की पारी निर्धारित 20 ओवर्स में 137/6 पर रोक दी। छह में से पांच विकेट तो अब्बास अफरीदी के खाते में ही गए। अफरीदी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा अयान अफजल खान ने 1 विकेट लिया। इसके बाद 138 रनों की चुनौती का पीछा करते हुए मॉन्ट्रियल टीम को भी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन शेरफान रदरफोर्ड अंत तक टिके रहे और 48 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान