VIDEO: DSP सिराज से पंगा लेने के बाद डरे ट्रेविस हेड, लाइव मैच में कंगारू बल्लेबाज ने मांगी माफी, कही ऐसी बात

Published - 08 Dec 2024, 09:00 AM

Mohmmed Siraj

एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मैच के दूसरे दिन शनिवार को दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, अब इस मामले को लेकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खुलासा करते हुए बताया है कि किस वजह से दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प हुई?

मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के साथ हुए विवाद पर दिया बयान

Mohmmed Siraj

शनिवार को हुए एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। छक्के-चौके लगाकर उन्होंने शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 300 से भी ज्यादा रन का स्कोर हासिल कर लिया। हालांकि, वह 140 रन बनाकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर आउट हो गए।

ऐसे में जब ट्रेविस हेड पवेलियन लौट रहे थे तो वह भारतीय गेंदबाज पर गुस्सा होते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, अब मोहम्मद सिराज ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि जब वह जश्न मना रहे थे तो बल्लेबाज ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिससे उनका गुस्सा भड़क गया।

इस वजह से हुई थी ट्रेविस हेड से बहस

दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह के साथ बात करते हुए बताया कि उन्हें ट्रेविस हेड के सामने गेंदबाजी करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा,

“उसने मुझे अच्छी गेंदबाजी की नहीं कहा है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है..मैंने जब जश्न मनाया तो उसने ही पहले मुझे कुछ कहा जिससे मैं गुस्सा हुआ और उसे बाहर जाने का इशारा किया। झे उसे गेंदबाजी करने में मज़ा आ रहा था.. यह एक अच्छी लड़ाई थी क्योंकि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर छक्का मारता है, तो बुरा लगता है. इससे मुझे ऊर्जा मिलती थी.. उसे आउट करने के बाद, मैंने जश्न मनाया..फिर उसने मुझे गाली दी.”

ट्रेविस हेड पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बयान से पहले ट्रेविस हेड ने फॉक्स टीवी के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उन्होंने बस यह कहा था कि मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इससे इनकार करते हुए ओस्टेलोई खिलाड़ी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था और ट्रेविस हेड ने कॉन्फ्रेंस में झूठ बोला है। मोहम्मद सिराज ने दावा किया कि,

“आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं.. शुरुआत में, यह मेरा जश्न था, मैंने उससे कुछ नहीं कहा.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उसने गलत बात कही..उसने झूठ बोला. उसने कभी नहीं कहा कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की.. हम सभी का सम्मान करते हैं. मैं हमेशा सभी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट एक सज्जन खेल है. ट्रैविस हेड की हरकतें गलत थीं. मुझे अच्छा नहीं लगा.”

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से परेशान हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, पिंक बॉल टेस्ट हो सकता है अंतिम, करेगा संन्यास का फैसला

यह भी पढ़ें: ''हम अच्छा खेलना चाहते लेकिन...'' एडिलेड टेस्ट के बाद Rohit Sharma ने हार पर तोड़ी चुप्पी, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठिकरा

Tagged:

Mohammed Siraj ind vs aus Travis Head border gavaskar trohpy