Haris Rauf: क्रिकेट की दुनिया में टी20 घरेलू लीग का बोलबाल देखने को मिल रहा है. इन दिनों अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग का पहला सीजन खेला जा रहा है. जिसमें एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुंबई इंडियंस न्यू योर्क (MI New York) के बल्लेबाज टिम डेविड ने (Tim David) ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorns) की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के एक ओवर में 5 छक्के जड़ डाले.
टीम डेविड ने Haris Rauf के ओवर में जड़े 5 छक्के
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) मेजर क्रिकेट लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorns) की ओर से खेल रहे हैं. रऊफ घातक गेंदबाजों में से एक है. जिनके ओवर में रन बनाना सबसे मुश्किल माना जाता है. क्योंकि हारिस लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घातक गेंदबाजी करते हैं.
जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन मुंबई इंडियंस न्यू योर्क (MI New York) के बल्लेबाज टिम डेविड ने (Tim David) ने इस थ्योरी को गलत साबित कर दिया. जी हा, उन्होंने हारिस रऊफ जैसे तेज गेंजबाज के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने का कारनामा कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/Cu9EfmZNfy7/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
हारिस रऊफ के खिलाफ सिक्स लगाना है मुश्किल काम
हारिस रऊफ (Haris Rauf) के ओवर में छक्के लगाने के लिए बल्लेबाज को ऐडी चोटी तक का जोर लगाना पड़ता है. इस बात को खुद गेंदबाज ने माना है. हालांकि अभी तक विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज हारिस की तेज रफ्तार के आगे टिक नहीं पाया है. पिछले विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में रऊफ के ओवर में तहलका मचा दिया था और अब टिम डेविड ने 5 छक्के जड़ सबका ध्यान अपनी खींचा है.