तिलक वर्मा: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया । गुजरात टाइटंस (GT) ने दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रन से हराया । इस मैच में मुंबई इंडियंस को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सबका दिल जीत लिया। मैच में उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेलकर सभी ध्यान खींचा
शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 233 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शुरुआती ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान तिलक वर्मा ने आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने महज 14 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए।
आकाश अंबानी ने ताली बजाकर खिलाड़ी की सराहना की
तिलक ने अपनी पारी के एक ओवर में 24 रन बनाए। उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की खूब धुनाई की। दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का पांचवां ओवर मोहम्मद शमी कर रहे थे। शमी के उस ओवर की शुरुआत तिलक वर्मा ने चौके से की और अंत एक छक्के से हुआ. इस दौरान वर्मा ने शमी को लगातार चार गेंदों पर चार चौके जड़े। इसके बाद वर्मा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लिए और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए। ओवर समाप्त किया। अंत में जैसे ही तिलक ने गेंद पर छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी स्टेडियम में बैठे जोर-जोर से ताली बजाते नजर आए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
वीडियो देखें
— inderjeet dude (@inderj1730) May 27, 2023
तिलक वर्मा के लिए यह सीजन शानदार रहा
हालांकि तिलक वर्मा की ये तूफानी पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी. अगले ही ओवर में उन्होंने गुजरात के राशिद खान तिलक को अपना शिकार बनाया. राशिद ने तिलक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अब तक तिलक ने सिर्फ 10 मैच खेलने का मौका दिया है। इसमें उन्होंने 42.86 की औसत से 300 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 153.84 का रहा है।