बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक गरजे तिलक वर्मा, टीशर्ट उतार किया कुछ ऐसा, मां भी रह गई दंग, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Nishant Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक गरजे तिलक वर्मा, टीशर्ट उतार किया कुछ ऐसा, मां भी रह गई दंग, वायरल हुआ VIDEO

Tilak Varma: ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम पर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की और फाइनल में पहुंचकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया। भारत की इस जीत में ऑलराउंडर तिलक वर्मा का बड़ा योगदान रहा है। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ी ने टी-शर्ट उतारकर कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी मां भी दंग रह जाएंगी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं...

Tilak Varma ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

 Tilak Varma

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन बांग्लादेश ने 20 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाए। बदले में भारत ने महज 9.2 ओवर में 97 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में तिलक वर्मा (Tilak Varma)की तेजतर्रार बल्लेबाजी ने मदद की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखाया। उन्होंने बंगाली गेंदबाजों को सिर उठाने नहीं दिया और चौका छक्कों की बारिश की। उन्होंने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में इसका जश्न मनाया। नीचे देखे वीडियो

देखे जश्न का वीडियो

टी-शर्ट उठाकर मनाया जश्न

 Tilak Varma , Asian Games 2023, IND vs BAN, team india

मालूम हो जब तिलक वर्मा (Tilak Varma)ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया, तो उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा बनकर जश्न मनाया। लेकिन इस बार उन्हें अपने माता-पिता की याद आ गई। उन्होंने इस अर्धशतक का जश्न अपनी टी-शर्ट उठाकर और बल्ला उठाकर अपने शरीर पर बने अपने माता-पिता के टैटू की ओर इशारा करके मनाया, जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है, जैसे ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने अपनी जर्सी उठाई, अपनी मां की तस्वीर को छुआ और अपना सिर आसमान की तरफ उठाया। इसके जरिए उन्होंने एशियाई खेलों में अपने अद्भुत प्रदर्शन को अपनी मां गायत्री देवी को समर्पित किया।

मैच के बाद तिलक वर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मैच के बाद बोलते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma)ने कहा कि, मैंने यह बेहतरीन प्रदर्शन अपनी मां को समर्पित किया है। 'मैं पिछले कुछ दिनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। अब मैंने फिर से अच्छी बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। ये सब मेरी मां की वजह से है। इसलिए वो इसका श्रेय उन्हें देंगे।' इसी बीच उन्हें अपनी दोस्त समायरा की भी याद आई। गौरतलब हो इस मैच में तिलक ने 55 रन की नाबाद पारी खेली वही गेंदबाजी में 1 विकेट लिया ।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: रूतुराज-तिलक ने बल्ले से मचाई तबाही, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने फाइल में की शानदार एंट्री

team india IND vs BAN Tilak Varma Asian Games 2023