Yuvraj Singh: युवराज सिंह की गिनती भारत के महानतम ऑलराउंडरों में होती है. टीम इंडिया अब तक तीन बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. युवी ने तीन में से दो बार भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इससे भारतीय क्रिकेट में उनके कद को समझा जा सकता है. लेकिन युवी कभी भारतीय टीम का नेतृत्व नहीं कर सके. दिग्गज ऑलराउंडर टीम इंडिया में कप्तानी के दावेदार थे लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया. हालांकि, कप्तान बनने के लिए इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने करियर में एक बड़ा दांव खेला था, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि क्या था.
Yuvraj Singh ने इस दिग्गज को कप्तानी से हटाने की रची थी साजिश
दरअसल, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल के इवेंट में पहुंचे, इस दौरान उनके साथ हरभजन सिंह भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान युवी ने एक मजेदार किस्सा सुनाया जब सौरव गांगुली कप्तान हुआ करते थे तो कैसे उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर गांगुली को अप्रैल फूल बनाया था. उन्होंने बताया कि 2005 में जब पाकिस्तान की टीम भारत आई थी तो दादा खराब फॉर्म में थे. तभी युवराज ने बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर सौरव के साथ मजाक करने का प्लान बनाया.
युवी ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर सौरव गांगुली के साथ किया मजाक
1 अप्रैल 2005 को जब दादा अपने कमरे में बैठे थे तो यूवी हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ उनसे मिले. इसके बाद सभी खिलाड़ी एक साथ सौरव गांगुली के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और भज्जी ने कहा दादा आपने देश भर के अखबारों में हमारे बारे में क्या कहा युवी पार्टीबाज हैं भज्जी गंभीर नहीं हैं. राहुल द्रविड़ मदद नहीं करते. आपने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर सिर्फ अपने लिए खेलते हैं.
दोनों खिलाड़ियों ने आगे कहा कि दादा हमें आपसे ये उम्मीद नहीं थी, अगर आप हमारे बारे में ऐसा सोचेंगे तो टीम आपके लिए कैसे खेलेगी? इस पर सौरव गांगुली सफाई देने लगे कि ''मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है'' तो सभी साथी खिलाड़ी पूछने लगे कि क्या सभी अखबार झूठे हैं? आपने कुछ तो कहा होगा...
युवराज सिंह के मजाक से नाराज हुए गांगुली
युराज सिंह (Yuvraj Singh) के इस मजाक से सौरव गांगुली काफी नाराज हो गए. दादा ने कहा कि अगर आप लोगों को मेरी बात पर यकीन नहीं है तो मैं कप्तानी छोड़ने को तैयार हूं, आपमें से कोई और कप्तानी कर ले. गांगुली को परेशान देखकर उनके साथी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी अप्रैल फूल बना रहे हैं.