VIDEO: एमएस धोनी से हुई आंद्रे रसेल को चिढ़, फैंस का माही के लिए प्यार देख LIVE मैच में कर डाली ऐसी हरकत

Published - 09 Apr 2024, 05:35 AM

MS Dhoni से हुई आंद्र रसेल को चिढ़, फैंस ने किया चीयर, तो कर डाली ऐसी हरकत
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का आपस में एक अटूट रिश्ता है. आईपीएल में माना जाता है सीएसके धोनी के बिना अधूरी है. फैंस की धोनी के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है.
  • चेपॉक में केकेआर के खिलाप खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला. केकेआर के खिलाफ मैच में कुछ जान बची नहीं थी. जीत के लिए कुछ रन ही चाहिए थे. ऐसे में धोनी ने अपने फैंस का ध्यान रखते खुद बैटिंग करने के लिए आ गए.
  • माही की जैसे ही मैदान में एंट्री हुई तो स्टेडियम में शोर की सुनामी सी आ गई. धोनी के नारे से मैदान में शोर इतना था कि ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) सहन नहीं कर पाए.
  • उन्होंने इस शोर से बचने के लिए कानों में उंगलियां डालने का सहारा लिया. बता दें कि अगर इंसान 70 db से ज्यादा लगातार सुनता है तो उसके कानों की परेशानी से जूझना पड़ सकता है.

इस मैच में आंद्रे रसेल का नहीं छोड़ पाए कोई छाप

  • CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह से उनके हित में रहा. केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों पर सिमट गई.
  • कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK ने 3 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया.
  • वहीं ऑल राउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर सके. वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फ्लॉप साबित हुए.
  • रसेल साधारण बैटिंग करते हुए 10 गेंदों में 10 रन ही बना सके. जबकि उन्हें गेंदबाजी में 1 ही ओवर मिला. जिसमें आंद्रे रसेल ने बिना विकेट लिए 8 रन लुटा दिए.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप खेलने की दौड़ में सबसे आगे निकला ये विकेटकीपर, ऋषभ-राहुल भी इसके आगे भरते हैं पानी

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 Andre Russell CSK vs KKR
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर