Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में शानदार शुरूआत मिली है. सलामी बल्लेबाज ट्रेविड हेड और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरूआत दिलाई है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पॉवरप्ले प्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को होश उड़ा दिए.
लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपने ओवर में मार्श को LBW करते हुए टीम इंडिया को लगभग ब्रेक थ्रू दिला ही दिया था लेकिन अंपायर के गलत निर्णय ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्मीदों को पानी फेर दिया. जिस पर हिटमैन ने अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुद ही अंपायर बने हुए दिखाई दे रहे हैं.
अंपायर के गलत फैसले पर भड़के Rohit Sharma
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. ट्रेविड हेड 31 और मिचेल मार्श 34 रन खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. लेकिन भारतीय गेंदबाद भी विकेट लेने के कड़ा संघर्ष कर रहे हैं.
मोहम्मद सिराज के ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को पारी के 3.4 ओवर में आउट करने का मौका मिला भी था, लेकिन अंपायर ने अपने खराब फैसले गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
रीव्यू हो सकता था बर्बाद
हुआ कुछ यूं था कि सिराज ने 3.4 ओवर में गेंदबाजी करके हुए ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ की. जिसे बल्लेबाद ने गेंद को डिफेंड किया लेकिन गेंद बल्लेबाज के पैड पर जा लगी सिराज और कप्तान ने जोरदार अपील की. मगर अंपायर ने उनकी इस अपील को नकार दिया.
क्योंकि दो आवाज़ें ज़रूर आईं लेकिन रीव्यू नहीं लिया गेंद शॉर्ट थर्ड मैन के पास गई मगर विकेटकीपर राहुल ने बताया कि गेंद ऊपर से जाती, हालांकि मामला काफ़ी करीबी लग रहा. मगर जब बाद में रिप्ले में देखा गया कि मार्श LBW आउट थे. क्योंकि गेंद मिडिल स्टंप को छूती हुई निकली, अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रीव्यू लेते भी तो अंपायर्स कॉल हो जाता.
यहां देखें पूरा वीडियो..
https://twitter.com/javedan00643948/status/1638472260049596418?s=20
यह भी पढ़े: रोहित-विराट आज चेन्नई में रचेंगे इतिहास, सचिन-गांगुली को पीछे छोड़ हासिल करेंगे यह खास कीर्तिमान