5 फुट के बावूमा ने लगाई 8 फीट उंची छलांग, लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच कंगारू बल्लेबाज भी रह गया दंग, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO temba bavuma took a long jump and took the amazing catch of Mitchell Marsh in aus vs sa 1st t20

Temba Bavuma: मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मौजूदा 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच कल 30 अगस्त को डरबन में हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का शानदार देखने को मिला। टीम बल्लेबाजी के सतग गेंदबाजी में भी शानदार खेल दिखाया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ये मैच जीत गई। इस बीच इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह शानदार कैच पकड़ रहे है।

Temba Bavuma ने टीम डेविड का कैच लपका

Temba Bavuma

दरसअल दक्षिण अफ्रीका के खिआफ़ मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाय। इस दौरान कप्तान मिशेल मार्श ने बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बीच टीम डेविड के साथ शानदार साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से छठे बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले टिम डेविड ने 28 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। हालांकि की पारी और भी बड़ी हो सकती थी लेकिन तबरेज शम्सी ने टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) के हाथों इनको कैच आउट करा दिया।

बावूमा ने हवा में लपका अविश्वसनीय कैच

 SA vs AUS, Australia team, South Africa team , Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान पारी का 16वा ओवर शम्सी लेकर आय। दूसरी ही गेंद पर टीम डेविड स्ट्रैट शॉट खेलना चाहा। लेकिन गेंद बाउंड्री के बाहर नहीं जा सकी। इस दौरान टेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) ने सीमा रेखा पर हवा में अविश्वसनीय कैच लपककर उन्हें आउट कर दिया। उनके इस शानदार कैच को नीचे देखा जा सकता है। बता दें कि बाउमा के कैच के वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे है। बाउमा का यह कैच वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने मैच 111 रन से जीता

इसके अलावा मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की घोषणा की। इसके बाद पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। कप्तान मिशेल मार्श ने 49 गेंदों पर 92 रन और टिम डेविड ने 28 गेंदों पर 64 रन बनाये। जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रनों से जीत गई।

ये भी पढ़ें : SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की नई नवेली टीम के सामने साउथ अफ्रीका हुई बुरी तरह फ्लॉप, कंगारुओं ने 111 रन से दर्ज की शानदार जीत

Temba Bavuma Mitchell Marsh South African Team Tim David SA vs AUS