Video Temba Bavuma returns to dressing room after getting injured in the sa vs in first test

Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचूरियन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रीका के कप्तान टेन्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. हालांकि मैच के दौरान टेम्बा बावुमा बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसका वीडियो वारयल हो रहा है.

बुरी तरह चोटिल हुए टेम्बा Temba Bavuma

IND vs SA (40)

इस मैच में भारत के 3 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ सस्ते में ही आउट होकर पवेलिया लौट गए थे. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर पांव जमाया और कुछ अक्रामक शॉट खेलकर अफ्रीकी गेंदबाज़ों को बैकफुट पर ढकेला. इस दौरान 19.4 ओवर में मार्को यान्सन की गेंद पर विराट कोहली ने कवर की दिशा में प्लेस कर 2 रन चुराया. तभी गेंद का पीछा करते हुए टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)के पैर में मांसपेशियों का खींचाव देखा गया. वो दर्द से कहराते हुए भी नज़र आए. इसके बाद उन्होंने डग आउट मे जाने का फैसला किया, इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो –

भारत को मिली खराब शुरुआत

Rohit Sharma

इस मैच में टेम्बा बावुमा की शानदार कप्तानी देखनो को मिली. उनकी अगुवाई में अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कगिसो रबाडा ने भारत को पहला झटका दिया. उन्होने कप्तान रोहित को 5 रनों पर पवेलियन लौटाया. इसके बाद नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आउट किया. गिल ने 2 रन बनाए, जबकि जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए.

अफ्रीका को लग सकता है बड़ा झटका

Video: टेस्ट शुरू होते ही भारत ने अफ्रीका को दिया गहरा जख्म, बुरी तरह चोटिल हुए कप्तान टेम्बा बावुमा, लौटना पड़ा पवेलियन

2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के पहले मुकाबले के पहले ही दि कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)चोट के कारण मैदान से दूर हो गए. फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी ताज़ा अपडेट नहीं आया है. अगर वे चोट के कारण बल्लेबाज़ी नहीं करते हैं तो अफ्रीका के लिए ये सबसे बड़ा झटका होगा. टेस्ट के लिहाज़ से बावुमा काफी अहम बल्लेबाज़ है. उन्होंने अब तक 57 टेस्ट मैच में 35.26 की औसत के साथ 2997 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी

यह भी पढ़ेंं: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना