World Cup 2023: विश्व कप 2023 की रफ्तार तेज हो गई है. 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप से पहले सभी टीमों के लिए वॉर्म अप मैच शेड्यूल किए गए हैं जिसके तहत फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल रही है. हालांकि कई वॉर्म अप मैच बारिश की वजह से धुल गए हैं जिससे भारत का मैच भी प्रभावित रहा है. टीम इंडिया अब अपना दूसरा और आखिरी वॉर्म अप मैच खेलने के लिए केरल पहुँच गई है.
टीम इंडिया का जोरदार हुआ स्वागत
भारतीय टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलने के लिए केरल पहुँच गई है. एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है.
Indian team arrived in Kerala...!!!!
- Rohit & his team will be playing their warm-up game against Netherlands.pic.twitter.com/W1xqEJQtEN
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2023
पहला वॉर्म अप मैच हुआ रद्द
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला वॉर्म अप मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी के बासपारा स्टेडियम में प्रस्तावित था. मैच के लिए दोनों टीमें पहुँची थी. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन इसके बारिश ने ऐसी बाधा डाली कि एक भी गेंद फेंके बिना इस मैच को रद्द करना पड़ा.
हार से बची नीदरलैंड
नीदरलैंड का पहला वॉर्मअप मैच ऑस्ट्रेलिया से था.ये मैच भी बारिश से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से 50 ओवर के इस मैच को 23-23 ओवर का कर दिया गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए थे. नीदरलैंड ने 14.2 ओवर में 84 रन पर 6 विकेट खो दिए और हार की तरफ बढ़ रही थी तभी बारिश आ गई और मैच को सस्पेंड कर दिया गया. मैच की हाईलाइट मिचेल स्टार्क की हैट्रिक रही. भारत के खिलाफ नीदरलैंड अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- विराट-रोहित-गिल नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी के बल्लेबाजी के फैन हैं एबी डीविलियर्स, दिया ऐसा बयान, दंग रह जाएंगे कोहली