Team India: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में महज 5 दिन का वक्त बचा है और सभी टीमें धीरे-धीरे भारत के लिए रवाना हो रही हैं. अब तक अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड जैसी तमाम टीमें भारत में लैंड कर चुकी हैं. साथ ही विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों में भी जुट गई हैं. इसी बीच टीम इंडिया भी अपने 15 सदस्यीय दल के साथ गुवाहाटी पहुंची. यहां होटल में भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों की खास अंदाज में मेहमानवाजी होते हुए आप देख सकते हैं.
वार्म-अप मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को अपना 2 प्रैक्टिस मैच खेलना है. 30 सितंबर को पहला वार्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच के लिए पूरी टीम पहुंच चुकी है और अब मैदान पर उतरने के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. विश्व कप में उतरने से पहले ये भारत की बड़ी परीक्षा होगी. दूसरा वार्म-अप इंडियन टीम को नीदरलैंड के खिलाफ 3 अक्टूबर को तिरूवंतपुरम में खेलना है.
होटल में खिलाड़ियों का खास अंदाज में हुआ स्वागत
हालांकि वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया (Team India) का शानदार अंदाज में वेलकम हुआ. भारतीय पारंपरिक नृत्य के साथ होटल में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन को शॉल देकर उनका स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों ने शॉल को स्वीकार करते हुए स्टाफ का धन्यवाद भी किया. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं इस इस बेहतरीन वेलकम से खिलाड़ी काफी खुश नजर आए.
Team India arrived in Guwahati to start their World Cup campaign. pic.twitter.com/q8VHEO15hi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2023
भारतीय खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस की लगी भीड़
गुवाहाटी में भारतीय का वेलकम करने के लिए फैंस का भी जमावड़ा देखने को मिला. यहां हजारों की संख्या में चाहने वालों की भीड़ पहुंची और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए एक-दूसरे में होड़ भी देखी गई. आप वायरल हो रहे वीडियो में खुद देख सकते हैं पहले मुंबई से इन्हें विदाई देने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी.
यहां बस में बैठने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल समेत सभी खिलाड़ियों ने फैंस को धन्यवाद भी किया और वहां से टीम इंडिया (Team India) की बस रवाना हुई और गुवाहाटी पहुंची तो यहां भी उसी अंदाज में भारतीय टीम का स्वागत हुआ. अब फिलहाल सभी दर्शकों की निगाहें वर्ल्ड पर टिकी हैं. उससे पहले वार्म-अप मैच की परीक्षा में भारत कितना सफल होता है ये भी देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल