उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेली गई पारी को भूल पाना किसी भी भारतीय फैन के लिए नामुमकिन है। रोहित शर्मा, शुभमान गिल, रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों के सस्ते में आउट होने के बाद वह मैदान पर चट्टान की तरह खड़े रहे और तूफानी पारी खेली। इस बीच ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं, उनके पवेलियन लौटने के बाद पूरी भारतीय टीम उन्हें बधाई देती नजर आई।
Dhruv Jurel का हुआ ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत
रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। अंग्रेजी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने खूब रन कुटें। हालांकि, वह अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी किसी शतक से कम नहीं थी। उन्होंने 149 गेंदों में छह चौकों और चार चौकों की मदद से 90 रन बनाए। ध्रुव जुरेल की इस पारी के बूते भारतीय टीम पहले पारी कमें 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। ऐसे में जब ध्रुव जुरेल आउट होकर पवेलीयन लौटे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
जो रूट ने थपथपाई Dhruv Jurel की पीठ
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के आउट हो जाने के बाद साथी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें गले से लगाया। दूसरे ओर, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और कुलदीप यादव भी उनकी पीठ थपथपाते दिखे। वहीं, अब ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बात की जाए मैच की तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जवाब में ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रन बना दिए। इन दोनों के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू