VIDEO: टीम इंडिया ने कुत्ते के साथ नेट पर की जमकर प्रैक्टिस, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने की खास तैयारी
Published - 09 Sep 2023, 07:12 AM

Table of Contents
Virat Kohli: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ है. सुपर 4 का ये मैच फाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए भारतीय टीम मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है ताकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों हावी होने से रोका जाए और बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका जाए. टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बाकी सभी खिलाड़ी भी कुत्ते के साथ खेल रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
कुत्ते के साथ फुटबॉल खेलती दिखी टीम इंडिया
भारतीय टीम (Team India) कोलंबो में अपने अभ्यास सत्र में फुटबॉल खेल रही थी. इसी बीच एक छोटा सा कुत्ता खिलाड़ियों के बीच आ गया. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उसे भगाया नहीं बल्कि उसके साथ ही फुटबॉल खेलने लगे. विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे और वे कुत्ते के साथ जैसे बच्चे बन गए थे. वायरल हो रही इस घटना के वीडियो से ये साफ पता चलता है कि खिलाड़ी इस आनंदायक पल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
बारिश का खतरा
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हुआ मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था. अगला मैच 10 सितंबर को खेला जाना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस मैच के दौरान भी भारी बारिश हो सकती है और मैच पूरी तरह धुल सकता है. इस खबर से भारत पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के बीच मायूसी है वहीं दोनों देशों के करोड़ो क्रिकेट फैंस भी उदास हैं.
एसीसी का बड़ा फैसला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/India-vs-Pakistan.jpg)
भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की संभावना को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा कदम उठाया है. इस मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की गई है. अगर 10 सितंबर को बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान मैच में बाधा आती है तो फिर ये मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रदर्शन नहीं सिर्फ सेटिंग से इस खिलाड़ी ने बनाई वर्ल्ड कप टीम में जगह, रोहित ने मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
Tagged:
IND vs PAK team india asia cup 2023 Virat Kohli