Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार है. लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. खास तौर पर टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 क्रिकेट में आजमाया जा रहा है.
दरअसल, भारत के पास उनसे भी बेहतर गेंदबाज है, जो यॉर्कर गेंद से बुमराह जितना ही शानदार है और पलक झपकते ही विकेट चटका देता है. लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं. कौन है ये गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं?
Mohammed Siraj से बेहतर है ये गेंदबाज
- तमिलनाडु के रहने वाले टी नटराजन को टी20 क्रिकेट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj )से बेहतर बताया जा रहा है. हालांकि, आपको बता दें कि नटराजन सभी फॉर्मेट में बेहतरीन हैं.
- लेकिन टी20 में तो वो और भी कमाल हैं. टी20 में टीएनपीएल के हालिया सीजन में उनके प्रदर्शन को देखकर उनकी उत्कृष्टता का अंदाजा लगाया जा सकता है, जहां इस गेंदबाज ने महज सात मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं
टीएनपीएल में नटराजन का शानदार प्रदर्शन
- आपको बता दें कि आईपीएल के बाद तमिल नायडू प्रेमराई लीग का नया सीजन खेला जा रहा है, जिसमें आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजंस की ओर से खेलते हुए टी नटराजन का कमाल देखने को मिल रहा है.
- इस लीग में उन्होंने महज सात मैच खेले और 12 विकेट लिए। इन सात मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6 रन देकर 3 विकेट लेना रहा.
- उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्पेल 36 रन देकर 4 विकेट लेना रहा.
- आंकड़े बताते हैं कि टी20 में नटराजन को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj )से ऊपर रखना गलत नहीं होगा.
T Natarajan has picked 12 wickets from just 7 TNPL matches this season.
- Great to see Nattu in form!pic.twitter.com/OAoTMZJ8ma
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 2, 2024
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
- लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी नटराजन को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
- गौरतलब है कि नटराजन इससे पहले भी भारत के लिए मैच खेल चुके हैं. वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं और विकेट भी चटका चुके हैं.
- अगर टीम इंडिया के साथ नटराजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3, 3 और 7 विकेट लिए हैं. उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा गया था.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन