VIDEO: अपने ही दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव ने खुद को किया बोल्ड, तो गुस्से में आग बबूला हुए अंबानी, फिर मोहित शर्मा ने जोड़ा हाथ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: अपने ही दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव ने खुद को किया बोल्ड, तो थम गई अंबानी की सांसे, फिर मुकेश ने भगवान के सामने जोड़ा हाथ  

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला गया. मैच गुजरात के घर यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस 171 रन पर सिमट गई. मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने आतिशी पारी खेली. मोहित शर्मा ने उनका विकेट लिया जिसके बाद सूर्या भावुक हो गए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

खुद की गलती से विकेट खोने के बाद भावुक हुए सूर्यकुमार यादव

publive-image

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में ही आउट होकर पैवेलियन की राह लौट गए. वहीं इस मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे नेहाल वढेरा भी 4 रन बनाकर चलते बने. मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव पर आ गया. उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सूर्या इस मैच में शानदार लय में दिख रहे थे. लेकिन तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद सूर्या भावुक हो गए.

सूर्या अपना पसंदीदा शॉट 360 खेल रहे थे इस शॉट को खेलते समय उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे. उन्होंने अफसोस जाहिर किया. सूर्या यह बात बाखूबी जानते थे कि उनका विकेट मुंबई के लिए कितना अहम था. आउट होने के बाद गुजरात के खिलाड़ियों ने भी उनका प्रोत्साहन बढ़ाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूर्या कहीं न कहीं अपनी गलतियों की वजह से अपना विकेट गवां बैठे.

160 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

publive-imageसूर्यकुमार यादव इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से अर्धशतक जमाया. उन्होंने 38 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. इस पारी में 2 छक्के और 7 चौका शामिल था. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 160.5 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. हालांकि सूर्या अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और शायद इसीलिए वाह आउट होने के बाद काफी भावुक हो गए.

फाइनल में पहुंची गुजरात

publive-imageगुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच करो या मरो का था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी और फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. गुजरात टाइटंस फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी मुकाबला 28 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. गुजरात ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई पिछली बार उसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

यह भी पढ़ें: ”चेन्नई को मुंबई से भी बुरी तरह हराएंगे”, फाइनल में पहुंचने के बाद घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, धोनी को दी खुली चेतावनी

सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav MI vs GT IPL 2023 मुकेश कुमार