Sunil Narine: आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेली जा रही है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम भी इस लीग का हिस्सा है. इस टी20 लीग टूर्नामेंट का 9वां मैच वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन (Sunil Narine) ने शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने एक ऐसी जादुई गेंद फेंकी, जिसके सामने बल्लेबाज बिल्कुल बेबस नजर आया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sunil Narine की जादुई गेंद पर बल्लेबाज का हुआ काम तमाम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/cnu2t01o_sunil-narine-bcci-ipl_625x300_15_October_20.webp)
दरअसल, इस मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन (Sunil Narine) ने वाशिंगटन फ्रीडम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को शानदार गेंदबाजी की. वह नरेन की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे. मैथ्यू शॉर्ट इस गेंद को डिफेंड करना चाहते थे. लेकिन नरेन की ये जादुई गेंद बल्ले पर बिल्कुल भी नहीं लग सकी. गेंद बल्ले और पैड के बीच के गैप से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी. पूरी घटना आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.
यहां वीडियो देखें
नरेन ने शानदार बल्लेबाजी की
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/4-Teams-Who-failed-to-score-a-single-run-in-super-over-sunil-narine-maiden.jpg)
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुनील नरेन (Sunil Narine) ने यह कारनामा किया है. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी आईपीएल में भी इसी तरह गेंदबाजी करते हुए पाया गया है. इस मैच में नरेन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनकी विपक्षी टीम के सभी बल्लेबाजों का जलवा इस मैच में देखने को मिला. नरेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5 रहा.
सुनील नरेन की कप्तानी वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स हार गई
हालांकि, इस मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine)की कप्तानी वाली लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने 37 गेंदों में 70 रन की सबसे बड़ी नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 6 चोक और इतने ही छक्के शामिल थे. रनों का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. नतीजतन वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही.
ये भी पढ़ें : अंडरवीयर में टिशूपेपर लगाकर खेलते थे सचिन तेंदुलकर! 10 साल बाद अचानक हुआ बड़ा खुलसा