VIDEO: चेन्नई में पहले ही मैच में दिखा विराट की स्मिथ के प्रति नफरत, ड्रेसिंग रूम से ही भारतीय कप्तान ने बनाया स्मिथ का मजाक

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम में खेला जा रहा है, जहां पर टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली मेजबान भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 281 रन बना दिए।
इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ लिया रिव्यू-
45 ओवर के तीसरे गेंद पर जब बल्लेबाजी की क्रीज पर भुवनेश्वर मौजूद थे, तब वह आॅस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज मार्कस स्टोनिस की गेंद को ठीक तरीके से जज नहीं कर सके और गेंद भुवनेश्वर को छकाती हुयी उनके पैडों में जा लगी। जिसके बाद आॅस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने अंपायर के सामने आउट होने की जोरदार अपील की। अंपायर द्वार सिरे से नकार देने के बाद गेंदबाज स्टोनिस ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। हालांकि उनके यह निर्णय उस वक्त गलत साबित हुया, जब तीसरे अंपायर रिचर्ड इंलिगनाथ के फैसल में नाॅट आउट की बात सामने आयी।
कोहली ने उड़ाया मजाक-
आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम द्वारा भुवनेश्वर के खिलाफ लिया गया रिव्यू जब गलत साबित हुया तो ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहील ने आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो का मजाक करते हुए आउट के लिए उंगली उठा दी। उनके द्वारा किया जाने वाला यह हरकत दरअसल आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चिढ़ाने के लिए था, कि उनका क्रीज पर मौजूद भुवनेश्वर के खिलाफ लिया गया रिव्यू खराब हो गया। हालांकि रिव्यू के बाद भी विकेट नहीं मिल पाने के कारण आॅस्ट्रेलिया गेदबाज स्टोनिस बेहद निराश नजर आये.
देखे ये वीडियो-
https://twitter.com/rohitpandeyee/status/909380972440727552
भारत ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
टाॅस जीतकर पहली बल्लबाजी करने आयी भारतीय टीम की शुरआत कुछ खास नहीं रही और भारत के तीन शीर्ष बल्लेबाज मात्र 11 रनों के स्कोर तक आते-आते आउट होकर पवेलियन चले गए। जिसके बाद बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, पर वह 28 रनों की निजी स्कोर पर गेदबाज स्टोनिस की गेद पर नाइल को कैच दे बैठे। इसके बाद केदार जाधव ने 40 रनों की अहम पारी खेलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की।
यह दो स्टार खिलाड़ी साबित हुये संकट मोचक-
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुचा दिया। सबसे अच्छे फिनिशर माने जाने वाले एम एस धोनी ने 88 गेदो पर 89.77 के औसत के 79 रनों की शानदार अर्शशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल है, वहीं दूसरी तरफ आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने 66 गेदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 281 रनों तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया।
Tagged:
Virat Kohli (c) bhuneshwar kumar