लंकाई फैंस को हजम नहीं हुई हार, तो भारतीय दर्शक के साथ की जमकर मारपीट, वायरल हुआ भयंकर लड़ाई का VIDEO

Published - 13 Sep 2023, 08:29 AM

Video sri lanka cricket fan attacked indian fan in stadium after loss match in ind vs sl match

IND vs SL: हाल के दिनों में मैच अंतराष्ट्रीय मैचों को देखने पहुँचे फैंस के बीच मारपीट की घटना तेजी से बढ़ी है. आमतौर पर किसी टीम के हारने के बाद उसका फैन जीतने वाली टीम के साथ मारपीट करता हुआ दिखता है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस ने आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के साथ मारपीट की थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. कुछ ऐसा ही हुआ है श्रीलंका और भारत के मैच के बाद.

हार के बाद मर्यादा भूले श्रीलंकाई फैंस

Sri Lanka fan fighting after team lost to India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के क्रिकेट फैंस के बीच कभी भी दुश्मनी वाली तस्वीर अबतक नहीं आई थी. दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस के बीच अबतक दोस्ती और सौहार्द का लंबा इतिहास रहा है. लेकिन ये मर्यादा 12 सितंबर को भारत के हाथों श्रीलंका की हार के साथ ही टूट गई. श्रीलंका की हार के बाद एक श्रीलंकाई क्रिकेट फैन एक भारतीय क्रिकेट फैन को मारने के लिए दौड़ता है. दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है जिसे वहां मौजूद लोग छुड़ाते हैं लेकिन इस घटना ने श्रीलंका में फैंस की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रीलंकाई फैंस को ये घटनाएं नहीं भूलनी चाहिए

Gautam Gambhir with Sri Lanka flag

श्रीलंका क्रिकेट फैंस को भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ बदतमीजी करने से पहले ये नहीं भूलना चाहिए कि अगर एशिया कप 2023 श्रीलंका में हो रहा है तो इसके पीछे भारत का हाथ है. एशिया कप 2022 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका झंडा उठाकर उसका सपोर्ट किया था. निदाहास ट्रॉफी में जब बांग्लादेश से हारकर श्रीलंका बाहर हुई थी और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस करते हुए श्रीलंका टीम और फैंस को चिढ़ाया था तो फाइनल में भारत ने ही बांग्लादेश को हराते हुए श्रीलंका को मुस्कुराने का मौका दिया था. राजनीतिक तौर पर भी भारत से श्रीलंका को काफी मदद मिलती रही है.

ऐसा रहा था मैच का हाल

IND vs SL
IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया मैच लो स्कोरिंग रहा था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन पर आउट हो गई थी लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 172 पर समेटते हुए मैच 41 रन से जीत कर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित शर्मा की गोद में जा बैठे विराट, तो हिटमैन ने दोस्त को गले से लगाकर मनाया जश्न, दोनों का याराना देख फैंस की आंखें हुई नम

Tagged:

team india asia cup 2023 IND vs SL Sri Lanka Cricket team