लंकाई फैंस को हजम नहीं हुई हार, तो भारतीय दर्शक के साथ की जमकर मारपीट, वायरल हुआ भयंकर लड़ाई का VIDEO
Published - 13 Sep 2023, 08:29 AM

Table of Contents
IND vs SL: हाल के दिनों में मैच अंतराष्ट्रीय मैचों को देखने पहुँचे फैंस के बीच मारपीट की घटना तेजी से बढ़ी है. आमतौर पर किसी टीम के हारने के बाद उसका फैन जीतने वाली टीम के साथ मारपीट करता हुआ दिखता है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस ने आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के साथ मारपीट की थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. कुछ ऐसा ही हुआ है श्रीलंका और भारत के मैच के बाद.
हार के बाद मर्यादा भूले श्रीलंकाई फैंस
भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के क्रिकेट फैंस के बीच कभी भी दुश्मनी वाली तस्वीर अबतक नहीं आई थी. दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस के बीच अबतक दोस्ती और सौहार्द का लंबा इतिहास रहा है. लेकिन ये मर्यादा 12 सितंबर को भारत के हाथों श्रीलंका की हार के साथ ही टूट गई. श्रीलंका की हार के बाद एक श्रीलंकाई क्रिकेट फैन एक भारतीय क्रिकेट फैन को मारने के लिए दौड़ता है. दोनों के बीच जमकर हाथापाई होती है जिसे वहां मौजूद लोग छुड़ाते हैं लेकिन इस घटना ने श्रीलंका में फैंस की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kalesh b/w Indian fans and Sri lanka fans during ind vs sri lanka match after sri lanka losss pic.twitter.com/5NgeMYxvRu
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 13, 2023
श्रीलंकाई फैंस को ये घटनाएं नहीं भूलनी चाहिए
श्रीलंका क्रिकेट फैंस को भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ बदतमीजी करने से पहले ये नहीं भूलना चाहिए कि अगर एशिया कप 2023 श्रीलंका में हो रहा है तो इसके पीछे भारत का हाथ है. एशिया कप 2022 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका झंडा उठाकर उसका सपोर्ट किया था. निदाहास ट्रॉफी में जब बांग्लादेश से हारकर श्रीलंका बाहर हुई थी और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस करते हुए श्रीलंका टीम और फैंस को चिढ़ाया था तो फाइनल में भारत ने ही बांग्लादेश को हराते हुए श्रीलंका को मुस्कुराने का मौका दिया था. राजनीतिक तौर पर भी भारत से श्रीलंका को काफी मदद मिलती रही है.
ऐसा रहा था मैच का हाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/IND-vs-SL-Match-Highlights.jpg)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया मैच लो स्कोरिंग रहा था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन पर आउट हो गई थी लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 172 पर समेटते हुए मैच 41 रन से जीत कर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली.
Tagged:
team india asia cup 2023 Sri Lanka Cricket team IND vs SL