Sophie Ecclestone:ऑस्ट्रेलिया विमेंस और इंग्लैंड विमेंस के बीच एशेज़ सीरीज़ का एकलौता टेस्ट मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रीज मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की फिरकी गेंदबाज़ सोफी एलेक्सटोन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को चारो खाने चित कर दिया. सोफी एलेक्सटोन (Sophie Ecclestone )ने इस मैच में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज़ों के घुटने टेक दिए. उन्होंने इस मैच में अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फैंस का दिल भी जीत लिया.
Sophie Ecclestone ने झटके 10 विकेट
दरअसल इंग्लैंड की फिरकी गेंदबाज़ सोफी एलेक्सटोन (Sophie Ecclestone )ने पहली पारी में 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया और इस तरह उन्होंने एक मैच में कुल 10 विकेट को अपना नाम किया. उन्होंने पहली पारी में 46.2 ओवर गेंदबाज़ी की, जिसमें उन्होंने 129 रन खर्च किए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 30.5 ओवर में 63 रन खर्च कर 5 विकेट को अपने नाम किया.
🚨Sophie Ecclestone all 10 wickets in the Ashes Test.#Ashes2023 #ENGvAUS pic.twitter.com/oC8lPcvdOP
— Cricket Videos 🏏 (@Abdullah__Neaz) June 26, 2023
इंग्लैंड को 127 रनों की दरकार
दरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सदरलैंड ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 463 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 257 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 126 रनों की ज़रूरत है.
कैसा रहा है Sophie Ecclestone का करियर
सोफी एलेक्सटोन ने इंग्लैंड की ओर से 5 टेस्ट मैच खेलते हुए 17 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं 55 वनडे खेलते हुए सोफी एलेक्सटोन ने कुल 87 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 3.68 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 70 टी-20 मैच खेलते हुए 97 विकेट को अपने नाम किया है. टी-20 में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाज़ी की है. उन्होंने 5.76 के इकॉनमी रेट के साथ 1478 रन खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स