VIDEO: 6 छक्के- 5 चौके, सिकंदर रजा ने इरफान पठान की टीम की बजाई बैंड, 333 की खतरनाक स्ट्राइक रेट 10 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Published - 25 Jul 2023, 07:22 AM

video Sikandar Raza hit Fifty in 11 balls in zim afro t10 2023

Sikandar Raza: जिंबाब्वे में जिम एफ्रो टी 10 लीग (Zim Afro T10) खेली जा रही है. दुनियाभर के बड़े और स्टार क्रिकेटरों से भरी हुई ये लीग रोमांच के मामले में टी 20 लीग को भी पीछे छोड़ते हुए नजर आ रही है. 24 जुलाई को इस लीग में रॉबिन उथप्पा और इरफान पठान (Irfan Pathan) वाली टीम हरारे हरिकेन का सामना सिकंदर रजा (Sikandar Raza) वाली बुलवायो ब्रेव्स के साथ हुआ. इस मैच ने रोमांच की सारे हदें तोड़ते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. खासकर रजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. इस मुकाबले में उन्होंने बल्ले से जमकर तबाही मचाई. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिकंदर रजा के कहर से नहीं बचाई इरफान पठान की टीम

Zim Afro T10: Robin Uthappa
Zim Afro T10: Robin Uthappa

बुलवायो ब्रेव्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरारे हरिकेन ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों पर 32, एविन लुईस ने 19 गेंदों पर 49 तथा इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 9 गेंदों में 18 रनो की धुआंधार पारी खेली. लेकिन जवाब में उतरे सिंकदर रजा ने (Sikandar Raza) इरफान पठान की टीम की जमकर कुटाई कर दी. उनकी बल्लेबाजी के चर्चे अब सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं.

Sikandar Raza ने बल्ले से मचाई तबाही

Sikandar Raza
Zim Afro T10: Sikandar Raza

135 रन का लक्ष्य लेकर उतरी बुलवायो ब्रेव्स की तरफ से ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जिम एफ्रो टी 10 लीग का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. सिर्फ 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने वाले सिकंदर रजा ने 21 गेंदों पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 5 चौके शामिल थे.

उन्होंने 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से ही 56 रन बना लिए थे. यानी 10 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक दी थी. इसी पारी की बदौलत बुलवायो ब्रेव्स ने 135 के लक्ष्य को 9.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर हासिल कर लिया. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने गेंदबाजी नहीं की.

क्या टी 10 लीग में पैर जमाएंगे इरफान पठान?

Irfan Pathan
Irfan Pathan

इरफान पठान (Irfan Pathan) भारत के एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनका करियर काफी कम उम्र में ही समाप्त हो गया. IPL में भी उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन जिम एफ्रो टी 10 लीग में खेलते हुए इरफान इस मैच में गेंदबाजी तो नहीं कि लेकिन बल्लेबाजी में ये दिखाया कि उनमें अभी भी जान है. इरफान फिलहाल 38 साल के हैं और फिट हैं इसलिए संभव है कि वे टी 10 लीग में अपनी किस्मत फिर से आजमाने की सोच रहे हों.

ये भी पढ़ें- टेस्ट डेब्यू के ढाई साल बाद मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज में मिला ये सम्मान, तो भावुक हुए तेज गेंदबाज ने दिया ऐसा बयान

Tagged:

Zim Afro T10 2023 Sikandar Raza Harare Hurricanes Irfan Pathan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.