VIDEO: शुभमन गिल ने घातक शॉट जड़कर ग्रीन की तोड़ी उंगली, अंपायर को बचाने के लिए कैमरन ने जोखिम में डाली जान

Published - 27 May 2023, 06:04 AM

शुभमन गिल ने घातक शॉट जड़कर ग्रीन को किया घायल, अंपायरल को बचाने के लिए कैमरन ने जोखिम डाली जान, वाय...

बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला गया. गुजरात ने यह मुकाबला जीतने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई. दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैंच हुआ. इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन (Cameron Green)चोटिल हो गए. मैच में पहले गुजरात बल्लेबाज़ी कर रही थी. क्रीज पर शुभमन गिल बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान वह कैमरुन ग्रीन की गेंदबाज़ी पर तेज़ प्रहार करते है. जिसका विडियो सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो रहा है.

बाल बाल बचे कैमरून ग्रीन

दरअसल कैमरून ग्रीन मुंबई की ओर से पारी का 11वां ओवर कर रहे थे. इस दौरान गुजरात के बल्लेबाज़ शुभमन गिल 58 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. कैमरून ग्रीन अपने ओवर की पांचवी गेदं को ओवर पिच फेकते हैं शुभमन भी इस गेंद को सीधा मारते हैं और कड़ा प्रहार करते हैं. जिसके बाद गेंद, कैमरून की उंगलियों में जा लगती है और वह बुरी तरह घायल हो जाते हैं.

शुभमन गिल ने इतनी तेज़ रफतार से शॉट खेला की कैमरुन को कैच पकड़ने का मौका ही नहीं मिला. हालांकि कैमरून ने अपनी टीम के लिए चार रन ज़रूर बचाए. इस घटना के बाद गिल भी खेल भावना को दर्शाते हुए ग्रीन के पास हाल चाल लेने पहुंचे. बाद में दोनों ने हाथ भी मिलाया. इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने भी ग्रीन का हौसला बढ़ाया और वह अपना ओवर पूरा करने की ओर चल पड़े. वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बाद में चोटिल हुए थे कैमरून ग्रीन

इस मैच में गुजरात ने शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 171 रन पर ही आउट हो गई. हालांकि लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब कैमरून ग्रीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे. तब वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे. हार्दिक पांड्या की अंदर आती गेंद पर, कैमरून ग्रीन के हाथों मे ज़बरदस्त चोट लगी थी. खेल कुछ देर के लिए रोक भी दिया गया था. इसके बाद कैमरून ग्रीन डग आउट चले गए थे. हालांकि अगला विकेट गिरने के बाद उन्होंने मैदान पर फिर वापसी की. लेकिन कुछ कमाल की पारी नहीं खेल सके.

30 रनों का दिया योगदान

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 234 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में मुंबई 171 रन पर सिमट गई. मुंबई की ओर से सूर्या ने केवल अर्धशतक जमाया. वहीं कैमरून ग्रीन ने 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके भी जड़े. इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 35 रन दिए. ग्रीन ने एक भी विकेट को अपने नाम नहीं किया.

यह भी पढ़ें: ”चेन्नई को मुंबई से भी बुरी तरह हराएंगे”, फाइनल में पहुंचने के बाद घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, धोनी को दी खुली चेतावनी

Tagged:

shubman gill IPL 2023 कैमरून ग्रीन आईपीएल 2023 शुभमन गिल Cameron Green MI vs GT