Asia Cup 2023: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 की तैयारी में जुट जाएगी. इसके बाद भारत को वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. इन बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही टीम इंडिया को कई स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस बीच टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Asia Cup 2023 से पहले नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे श्रेयस अय्यर
मालूम हो कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. अप्रैल में ही यूके में अय्यर की पीठ की सफल सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब पर हैं. अब अय्यर की सेहत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अय्यर की बल्लेबाजी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 से पहले वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर का वीडियो देखें
Good News : 🚨🚨
Mr ODI #ShreyasIyer is back.. 🔥
Latest reports have claimed that Shreyas Iyer will be 100% fit for the World Cup. He might play in the Asia Cup as well. pic.twitter.com/s7wnqRcOdq
— 🤶 (@hrathod__) July 11, 2023
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी. वह अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके. इसके बाद अप्रैल में इंग्लैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई। इस वजह से श्रेयस आईपीएल 2023 का फाइनल और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाए. श्रेयस को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नहीं चुना गया. हालांकि, एशिया कप (Asia Cup 2023) से उनकी वापसी की उम्मीद थी और नेट्स पर उनकी बैटिंग प्रैक्टिस देखने के बाद यह और मजबूत हो गई है.
श्रेयस अय्यर भारत के लिए बेहद अहम बल्लेबाज
बताते चले कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन एसीसी के ड्राफ्ट के मुताबिक टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा. वहीं, 17 तारीख को खिताबी मुकाबला होगा. ऐसे में एशिया कप 2023 के लिहाज से श्रेयस अय्यर की वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाली है. श्रेयस अय्यर भारत के लिए मध्यक्रम में बेहद अहम बल्लेबाज हैं.
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में 666 रन, वनडे में 1631 रन और टी20 में 1043 रन बनाए हैं. वह इस समय टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.