VIDEO: एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिला खतरनाक बल्लेबाज, चोरी-छिपे राहुल द्रविड़ कर रहे हैं तैयार

author-image
Nishant Kumar
New Update
shreyas iyer has started batting practice in nets before asia cup 2023 and world cup 2023

Asia Cup 2023: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 की तैयारी में जुट जाएगी. इसके बाद भारत को वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. इन बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही टीम इंडिया को कई स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस बीच टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Asia Cup 2023 से पहले नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिखे श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

मालूम हो कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. अप्रैल में ही यूके में अय्यर की पीठ की सफल सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब पर हैं. अब अय्यर की सेहत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अय्यर की बल्लेबाजी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 से पहले वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर का वीडियो देखें

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे

Shreyas Iyer ने छोड़ा आसान सा कैच

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लग गई थी. वह अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके. इसके बाद अप्रैल में इंग्लैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई। इस वजह से श्रेयस आईपीएल 2023 का फाइनल और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाए. श्रेयस को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नहीं चुना गया. हालांकि, एशिया कप (Asia Cup 2023) से उनकी वापसी की उम्मीद थी और नेट्स पर उनकी बैटिंग प्रैक्टिस देखने के बाद यह और मजबूत हो गई है.

श्रेयस अय्यर भारत के लिए बेहद अहम बल्लेबाज

बताते चले कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन एसीसी के ड्राफ्ट के मुताबिक टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा. वहीं, 17 तारीख को खिताबी मुकाबला होगा. ऐसे में एशिया कप 2023 के लिहाज से श्रेयस अय्यर की वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाली है. श्रेयस अय्यर भारत के लिए मध्यक्रम में बेहद अहम बल्लेबाज हैं.
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में 666 रन, वनडे में 1631 रन और टी20 में 1043 रन बनाए हैं. वह इस समय टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें:ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

team india shreyas iyer asia cup 2023 World Cup 2023