Shoaib Malik said that if I had been in place of Babar Azam I would have resigned from captaincy

Babar Azam: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में पहुंचने में नाकाम रही। इसलिए फैंस और पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान टीम और बाबर आजम की खूब आलोचना कर रहे हैं। यहां तक ​​कि पाकिस्तान में बाबर को कप्तानी से हटाए जाने की भी चर्चा हो रही है। इन सबके बीच एक शोएब मलिक ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही बाबर को खुद कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है?

शोएब ने Babar Azam को तुरंत कप्तानी छोड़ने की सलाह दी

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी बाबर आजम (Babar Azam) पर निशाना साधा है।
  • उनका कहना है कि अगर वह बाबर की जगह होते तो खुद कप्तानी से इस्तीफा दे देते।
  • शोएब मलिक का यह बयान पाकिस्तान की पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट से जीत के बाद आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाबर की जगह मैं होता तो इस्तीफा दे देता- शोएब

बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में टेन स्पोर्ट्स से बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा, “अगर मैं बाबर की जगह होता तो इस्तीफा दे देता और यहां से मैं अपनी बल्लेबाजी और क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देता। क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हुआ था। 2009-10 में मुझे फिर से कप्तानी देने की बात हुई थी लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया।”

बाबर आजम पर भड़के शोएब मलिक

शोएब मलिक ने आगे कहा, “तब मेरे पास सिर्फ एक ही वजह थी कि मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता था। इसलिए मैंने दोबारा कप्तानी स्वीकार करने के बारे में नहीं सोचा। बाबर आजम (Babar Azam) को भी अब ऐसा ही करना चाहिए। देखिए, मैं ये ऐसे ही नहीं कह रहा हूं, उनका नंबर आपके सामने है। अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए इस्तीफा जरूर दे देता।”

Babar Azam को फिर से कप्तान बनाया गया

  • वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि कप्तानी छोड़ने का फैसला पीसीबी का होगा।
  • अगर पीसीबी चाहेगी वह कप्तानी नहीं करेंगे और खुद इसके बारे में जानकारी देंगे कि उन्हें इस पर बने रहना है या नहीं?
  • गौरतलब है कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर को कप्तानी से हटा दिया गया था। उनकी जगह शाहीन शाह को कप्तानी सौंपी गई थी।
  • लेकिन उनकी कप्तानी में पाकिस्तान न्यूजीलैंड से सीरीज हार गया था। इसके बाद से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और बाबर को फिर से कप्तानी सौंपी गई।

ये भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर लेंगे बड़ा एक्शन, अय्यर नहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे अपने इस चेले की कराएंगे एंट्री