VIDEO shikhar dhawan wished for team india victory in odi world cup 2023 at mahakaleshwar temple ujjain

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 भारत में खेला जाना है. देश दुनिया में फैले करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस इस बार विश्व कप में भारतीय टीम के जीत की दुआ मांग रहे हैं. फैंस की चाहत ही कि 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप (World Cup 2023) की ट्रॉफी उठाएं. भारतीय टीम  के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी यही चाहते हैं और इसके लिए वे भगवान के दराबर में हाजिरी लगा रहे हैं.

महाकालेश्वर धाम पहुँचे शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर का है. वायरल वीडियो में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पारंपरिक वेश भूषा में बैठे हुए हैं और भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. वे भी अपने जन्मदिन के मौके पर भोलेनाथ का दर्शन करने पहुँचे थे. शिखर धवन और अक्षय कुमार ने एक साथ भोलेनाथ की आरती की और आशीर्वाद लिया.

जीत की मांगी दुआ

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

पूजा करने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से जब स्थानिय पात्रकारों ने पूछा कि आपने क्या दुआ मांगी तो उन्होंने कहा, ‘मैंने महाकालेश्वर में वही मन्नत मांगी है जो इस समय करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस मांग रहे हैं. मैंने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के जीत की दुआ मांगी है.’ शिखर धवन का ये बयान भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह

Shikhar Dhawan

शिखर धवन का आईसीसी इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. मौजूदा समय में टीम इंडिया को एक बाएं हाथ के बेहतरीन और अनुभवी ओपनर की जरुरत भी है. इसके बावजूद शिखर धवन को विश्व कप (World Cup 2023) की टीम इंडिया स्कवॉड में जगह नहीं मिली है. शिखर धवन के लिए ये थोड़ा निराश करने वाला है. बता दें कि शिखर धवन भारत के सर्वाधिक सफल ओपनर्स में से एक हैं. बात अगर वनडे क्रिकेट की करें तो 167 वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत और 17 शतक और 39 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 6793 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप के बीच फिक्सिंग के गंदा खेल का हुआ खुलासा, पुलिस ने फौरन इस दिग्गज खिलाड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल